न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने तिहरा शतक जड़कर ऐसा इतिहास रच दिया जो अब तक किसी भी न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ने नहीं किया है.
मैकुलम भारत के खिलाफ बेसिन रिजर्व मैदान पर चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के पांचवे दिन मंगलवार को 281 रन से आगे खेलते हुए जल्द ही अपना तिहरा शतक पूरा कर लिया. हालांकि 302 के निजी स्कोर पर वो जहीर खान की गेंद पर आउट भी हो गए.न्यूजीलैंड की ओर से अब तक किसी बल्लेबाज ने टेस्ट मैचों में तिहरा शतक नहीं लगाया था.
पूर्व कप्तान मार्टिन क्रोव ने कीवियों के लिए 299 रनों की सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेली है. लेकिन दुनिया में अब तक 27 ऐसे बल्लेबाज हुए हैं, जो 300 या उससे अधिक रनों की पारी खेल चुके हैं. इनमें वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा एकमात्र ऐसा नाम है, जिन्होंने एक पारी में नाबाद 400 रन बनाए हैं. लारा ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ सेंट जोंस में यह रिकॉर्ड बनाया था.
न्यूजीलैंड की बात की जाए, तो मैकुलम अब इस देश के लिए पहले सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. क्रोव से पहले दूसरे सबसे बड़ी पारी का रिकार्ड स्टीफन फ्लेमिंग (274 नाबाद) के नाम था. न्यूजीलैंड के लिए अब तक छह बल्लेबाजों ने टेस्ट में 250 या उससे अधिक रनों की पारियां खेली हैं.
टेस्ट मैचों में तिहरा शतक लगाने वालों में भारत का सिर्फ एक बल्लेबाज शामिल है. वीरेंद्र सहवाग के नाम दो तिहरे शतक हैं. सहवाग ने 319 और 309 रनों की पारियां खेली हैं. लारा, क्रिस गेल और सहवाग ने ही दो-दो तिहरे शतक लगाए हैं.