एशिया कप में टीम इंडिया के सामने आज श्रीलंका की कड़ी चुनौती होगी और मैच से पहले श्रीलंकाई वाइस कैप्टन दिनेश चंडीमल ने कहा है कि अगर भारत के पास विराट कोहली जैसा बल्लेबाज है तो उनके पास लसिथ मलिंगा जैसा गेंदबाज है.
दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया है, श्रीलंका ने गत चैंपियन पाकिस्तान को 12 रनों से हराया था तो कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 6 विकेट से पटखनी दी थी. पाकिस्तान के खिलाफ मलिंगा ने 5 विकेट झटके थे तो बांग्लादेश के खिलाफ विराट ने सेंचुरी जड़ी थी.
चंडीमल ने कहा, ‘भारतीय टीम बहुत अच्छी टीम है, खासकर पिछले दो तीन सालों में वे अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. विराट कोहली शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. उनकी टीम में सचमुच कुछ अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं लेकिन हमारे पास मलिंगा जैसा गेंदबाज मौजूद है.’
चंडीमल ने शेरे बांग्ला स्टेडियम में टीम के अभ्यास के दौरान कहा, ‘हम इस समय अच्छा खेल रहे हैं. टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग भी अच्छी फॉर्म में है. हम अच्छे मैच की उम्मीद लगाए हैं.’
अब मैच से पहले ही चंडीमल के इस बयान से साबित हो चुका है कि श्रीलंकाई गेंदबाज विराट कोहली पर लगाम कसने के लिए पूरी तरह तैयार हैं अब देखना होगा कि विराट इसका तोड़ निकालकर एक बार फिर मैच विजेता साबित होंगे या नहीं!