scorecardresearch
 

ब्रिटिश गोताखोर वाटरफील्ड राष्ट्रमंडल खेलों से हटे

स्टार एथलीटों का राष्ट्रमंडल खेलों से हटना जारी है और अब ब्रिटिश गोताखोर पीटर वाटरफील्ड ने स्वास्थ्य कारणों से नाम वापस ले लिया है.

Advertisement
X

Advertisement

स्टार एथलीटों का राष्ट्रमंडल खेलों से हटना जारी है और अब ब्रिटिश गोताखोर पीटर वाटरफील्ड ने स्वास्थ्य कारणों से नाम वापस ले लिया है.

इस 29 वर्षीय 10 मीटर प्लेटफार्म विशेषज्ञ ने 2002 मैनचेस्टर खेलों में स्वर्ण जबकि मेलबर्न राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता था.

एथेंस ओलंपिक 2004 में रजत पदक जीतने वाले वाटरफील्ड ने कहा कि उनके लिए परिवार पहले आता है.

वाटरफील्ड ने कहा, ‘मैंने दो राष्ट्रमंडल खेलों और तीन ओलंपिक में हिस्सा लिया है इसलिए जानता हूं कि रहने के हालात मूल जरूरत है लेकिन दिल्ली में मैं खुद को खतरे में नहीं डालना चाहता.’’ उन्होंने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि लोग उनके फैसले का सम्मान करें.

‘डेली टेलीग्राफ’ ने वाटरफील्ड के हवाले से कहा, ‘मेरी पत्नी और दो बच्चे मेरे प्रतियोगिता में हिस्सा लेने को लेकर काफी चिंतित है और यह फैसला हमने एक परिवार के तौर पर किया है. मैं उम्मीद करता हूं कि लोग इसे समझेंगे और इसका सम्मान करेंगे.’

Advertisement
Advertisement