ब्रिटिश मीडिया के एक वर्ग ने भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की जमकर तारीफ की है. धवन ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 114 रन की शानदार पारी खेली थी.
‘द गार्डियन’ ने अपनी मैच रिपोर्ट में लिखा, ‘असल में यह कहना ज्यादा बेहतर होगा कि उसने (शिखर धवन) अपने शानदार स्ट्रोकप्ले से प्यार से गेंद को कार्डिफ मैदान पर चारों तरफ भेजा, जिसमें हिंसा का कोई संकेत नहीं था.’
समाचार पत्र ने कहा, ‘धवन में कुछ अलग है, उसका हेयरस्टाइल सत्र के साथ बदलता है, उसके कान के कुंडल सूरज की रोशनी में चमकते हैं. जब उसके सिर में गेंद लगी तो उसने ऐसे दिखाया जैसे वह मक्खी के भिनभिनाने को लेकर परेशान है. वह मैन ऑफ द मैच बना.’
डेली टेलीग्राफ ने भी इस सलामी बल्लेबाज की तारीफ करते हुए लिखा, ‘27 वर्षीय बाएं हाथ का बल्लेबाज धवन, जिसने अपने एकमात्र टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में भारत की जीत के दौरान 187 रन की धमाकेदार पारी खेली, ताकत के साथ ड्राइव करता है और उसका पुल शॉट प्रभावी है.’