scorecardresearch
 

कोरोना: ब्रिटिश ओपन रद्द, द्वितीय विश्व युद्द के बाद पहली बार थमा यह गोल्फ टूर्नामेंट

कोरोनो वायरस महामारी के कारण ब्रिटिश ओपन गोल्फ को द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार रद्द किया गया है. 149 वां ओपन जुलाई में केंट के रॉयल सेंट जॉर्ज गोल्फ क्लब में होने वाला था.

Advertisement
X
The British Open, which is golf's oldest tournament, has been canceled.
The British Open, which is golf's oldest tournament, has been canceled.

Advertisement

कोरोनो वायरस महामारी के कारण ब्रिटिश ओपन गोल्फ को द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार रद्द किया गया है. 149 वां ओपन जुलाई में केंट के रॉयल सेंट जॉर्ज गोल्फ क्लब में होने वाला था. गोल्फ का यह सबसे पुराना मेजर अब जुलाई 2021 में आयोजित किया जाएगा.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

ब्रिटिश ओपन की शुरुआत 1860 में हुई थी. 1871 के अलावा प्रथम विश्व युद्ध (1915-1919) और द्वितीय विश्व युद्ध (1940-1945) के दौरान यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट रद्द करना पड़ा था. और अब कोरोना के कारण 2020 इसे रोकना पड़ा है.

आयोजकों ने एक बयान में कहा, 'कैंट में यह टूर्नामेंट 12 से 19 जुलाई तक खेला जाने वाला था. कोविड-19 के चलते ब्रिटिश सरकार, स्वास्थ्य अधिकारियों और R&A (The Royal and Ancient Golf Club of St Andrews) सलाहकारों के मार्गदर्शन के आधार पर इस चैम्पियनशिप को रद्द करना जरूरी था.'

Advertisement
गोल्फ के तीन अन्य मेजर (टूर्नामेंट) हालांकि रिशेड्यूल किए गए हैं. मास्टर्स टूर्नामेंट अब अप्रैल की जगह नवंबर में, US पीजीए अगस्त में, यूएस ओपन सितंबर में राइडर कप से एक हफ्ते पहले होगा.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

जानलेवा वायरस के कारण पिछले हफ्ते विंबलडन को भी द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार रद्द किया गया, जबकि यूरो 2020 और ओलंपिक को 2021 तक एक साल के लिए टाला गया है.

Advertisement
Advertisement