दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा ने मनमोहक एलईडी डिस्प्ले के साथ शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का स्वागत किया है. इस साल के आईपीएल के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. केकेआर के रंग में रोशन दुबई स्थित बुर्ज खलीफा ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के पांचवें मैच में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने होंगे. इस मुकाबले के साथ ही कोलकाता की टीम मौजूदा सीजन में अपने अभियान का आगाज करेगी. कोलकाता नाइट राइडर्स दो बार की आईपीएल चैम्पियन रही है.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्विटर पर लिखा, ' कल (बुधवार) आतिशबाजी से पहले, यह 'कर्टेन रेजर (झलक)! शीर्ष पर काबिज होने के अपने रास्ते में हम रुकेंगे नहीं .. KKR के रंग में रोशन होने के लिए शुक्रिया बुर्ज खलीफा... आज (मंगलवार) रात यूएई में क्या स्वागत हुआ!
شكران 🙌🏽
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 22, 2020
Before the fireworks tomorrow, here's the curtain raiser! We won't stop, on our way to the 🔝
Thank you @BurjKhalifa for lighting up in #KKR colours.
What a welcome to the UAE tonight! 💜#KKRHaiTaiyaar #IPL2020 #Dream11IPL #BurjKhalifa pic.twitter.com/LgUe9hNdW1
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा कि मुंबई इंडियंस (MI) में विश्व स्तरीय खिलाड़ी शामिल हैं और यही कारण है कि आईपीएल में चार बार की चैम्पियन टीम के खिलाफ शुरुआत करना हमारे लिए अच्छा है.
#MIvsKKR Pre-Match Press Conference:
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 22, 2020
"Picking the playing XI is going to be a challenge! We are spoilt for choice!"
- @DineshKarthik#KKRHaiTaiyaar #IPL2020 pic.twitter.com/VcnvBtOQJL
अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. दोनों (MI और KKR ) के बीच अब तक 25 मुकाबले (2008-2019) हो चुके हैं, जिनमें से 19 में मुंबई ने बाजी मारी, जबकि कोलकाता को सिर्फ 6 जीत मिली है.