सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स के अर्धशतक के बाद डैन लॉरेंस की भी धैर्यपूर्ण नाबाद अर्धशतकीय पारी से इंग्लैंड ने मुश्किल हालात से उबरते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन 7 विकेट पर 258 रन बनाए. पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले बर्न्स की 81 रनों की पारी के बावजूद इंग्लैंड की टीम 175 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद संकट में थी.
लॉरेंस (नाबाद 67) ने इसके बाद ओली स्टोन (20) के साथ सातवें विकेट के लिए 47 और मार्क वुड (नाबाद 16) के साथ आठवें विकेट के लिए 36 रनों की अटूट साझेदारी करके पारी को संभाला. लॉरेंस ने अपनी पारी में अब तक 100 गेंद का सामना करते हुए 11 चौके जड़े हैं. न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाजों मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट के अलावा स्पिनर एजाज पटेल ने भी दो-दो विकेट चटकाए.
बर्न्स ने डोम सिबले (35) के साथ पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने हालांकि दूसरे सत्र में 85 रन पर चार विकेट चटकाकर मेहमान टीम को वापसी कराई.
इंग्लैंड ने पहले सत्र में बिना विकेट खोए 67 रन जोड़े, लेकिन लंच के बाद पहले ओवर की अंतिम गेंद पर ही हेनरी ने सिबले को विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच करा दिया. वैगनर ने अगले ओवर में जैक क्राउली को डेरिल मिशेल के हाथों कैच कराया, वह खाता भी नहीं खोल पाए.
हेनरी ने इसके बाद कप्तान जो रूट को भी चार रन के स्कोर पर ब्लंडेल के हाथों कैच कराके इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 85 रन किया. पटेल ने चाय से पहले के अंतिम आधे घंटे में ओली पोप (19) को भी ब्लंडेल के हाथों कैच कराके इंग्लैंड को चौथा झटका दिया.
बोल्ट ने अंतिम सत्र की शुरुआत में ही बर्न्स और जेम्स ब्रेसी (0) को पवेलियन भेजा लेकिन लॉरेंस ने निचले क्रम के साथ मिलकर पारी को संभाल लिया. बर्न्स ने 187 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके जड़े.
इससे पहले सुबह के सत्र में न्यूजीजैंड के कप्तान टॉम लाथम ने पांच गेंदबाजों को आजमाया, लेकिन उनमें से कोई भी टीम को सफलता नहीं दिला पाया. न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वॉटलिंग के बिना उतरी है, जो पीठ में जकड़न से उबरने में नाकाम रहेच उनकी जगह ब्लंडेल ने ली.
न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन भी अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह लाथम कप्तानी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. न्यूजीलैंड की टीम में छह बदलाव हुए हैं, जिसमें तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की वापसी भी शामिल है. इंग्लैंड ने एक बदलाव करते हुए निलंबित तेज गेंदबाज ओली रोबिन्सन की जगह ओली स्टोन को टीम में शामिल किया है.
जेम्स एंडरसन इस मुकाबले के लिए उतरते ही इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर बने. यह उनका 162वां टेस्ट है.