भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल इस साल विश्व बैडमिंटन महासंघ की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के पुरस्कार की दौड़ में शामिल होंगी.
मारिन से होगा मुकाबला
इसी साल नंबर वन बनी थीं सायना
सायना का इस सत्र में प्रदर्शन अच्छा रहा है और वह टॉप रैंकिंग पर पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी बनीं. उन्होंने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड सुपर सीरिज टूर का दिल्ली चरण जीता और बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैम्पियनशिप, ऑल इंग्लैंड तथा चाइना ओपन के फाइनल तक पहुंची. मारिन ने ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप और हांगकांग ओपन जीते. इस बीच उसने तीन अन्य सुपरसीरिज खिताब और वर्ल्ड चैम्पियनशिप खिताब भी जीता. झाओ महिला युगल खिलाड़ी है उन्होंने इस साल छह मिक्स्ड डबल्स सुपरसीरिज खिताब जीते. उसने मिक्स्ड डबल्स और वीमेन डबल्स में वर्ल्ड चैम्पियनशिप खिताब जीते हैं. कुल मिलाकर इस साल उसने आठ सुपर सीरीज खिताब अपने नाम किया. बाओ ने ऑल इंग्लैंड वीमेन डबल्स और इंडिया ओपन मिक्स्ड डबल्स खिताब जीते. वर्ष के बेस्ट मेल प्लेयर के लिए चीन के चेन लोंग, झांग नान और कोरिया के ली योंग देइ तथा यू यिओन सियोंग के बीच मुकाबला होगा.