scorecardresearch
 

सचिन के 199वें मैच में सोने के ‘खास’ सिक्के से हुआ टॉस

मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर के विदाई मैच से पहले कोलकाता के ईडन गार्न्‍डस में खेले जाने वाले उनके 199वें मैच को पश्चिम बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) यादगार बनाना चाहता है. सीएबी के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने मंगलवार को 10 ग्राम का एक सोने का सिक्का जारी किया.

Advertisement
X

मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर के विदाई मैच से पहले कोलकाता के ईडन गार्न्‍डस में खेले जाने वाले उनके 199वें मैच को पश्चिम बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) यादगार बनाना चाहता है. सीएबी के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने मंगलवार को 10 ग्राम का एक सोने का सिक्का जारी किया.

Advertisement

इस सोने के सिक्के का उपयोग बुधवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ ईडन में शुरू हो रहे तेंदुलकर के 199वें मैच में टॉस के लिए किया जाएगा. सिक्के के एक पहलू पर तेंदुलकर का पोट्रेट बना है, जबकि दूसरे पहलू पर ‘सीएबी, ईडन गार्डन्‍स, छह नवंबर, 2013’ अंकित है.

सीएबी ने मंगलवार को मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट से इस सिक्के का टॉस के लिए उपयोग करने की अनुमति ले ली है. टॉस के बाद यह सिक्का सचिन तेंदुलकर को सौंप दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement