ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स के के 150 साल पूरे होने के अवसर पर बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) 5000 लिफाफे और डाक टिकट जारी करेगा जिन पर इस विश्व प्रसिद्ध स्टेडियम और इसके लंबे समय तक अध्यक्ष रहे जगमोहन डालमिया की फोटो होगी.
कोलकाता जीपीओ के डाक टिकट ब्यूरो के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि टिकट मध्यम आकार के लिफाफे पर लगा होगा और इसके अंदर के कवर पर बंगाल के पूर्व कप्तानों के चित्र होंगे.
टिकट के डिजाइन और लिफाफे के आकार को पश्चिम बंगाल सर्किल की मुख्य पोस्टमास्टर जनरल (सीपीएमजी) अरुंधति घोष से चर्चा के बाद जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा.
अधिकारी ने कहा, ‘कैब ने लिफाफे के आकार और टिकट के डिजाइन की अपनी पसंद को अंतिम रूप दे दिया है. हम सीपीएमजी की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं. एक बार उनकी मंजूरी मिलने के बाद हम इसे तैयार करेंगे और नौ नवंबर तक कैब को सौंप देंगे.’
उन्होंने बताया कि टिकट पर ईडन गार्डन्स की फोटो लगाने का सुझाव डाक टिकट विभाग ने दिया था. अधिकारी ने कहा, ‘हमने उन्हें टिकट पर ईडन गार्डन्स स्टेडियम या कैब लोगो के फोटो का उपयोग करने का सुझाव दिया था. उन्हें यह विचार पसंद आया और उन्होंने स्टेडियम और जगमोहन डालमिया के फोटो के साथ इसे अंतिम रूप दिया.’
कैब भारत और श्रीलंका के बीच 13 नवबर को ईडन गार्डन्स में होने वाले चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से दो दिन पहले 11 नवंबर को लिफाफा और टिकट को जारी कर सकता है.
- इनपुट भाषा