scorecardresearch
 

PAK हॉकी कप्तान बोले- 'चना खाकर नहीं कर सकते ओलंपिक के लिए क्वालीफाई'

पाकिस्तान हॉकी टीम के कप्तान मोहम्मद इमरान ने मंगलवार को राष्ट्रीय खेल को नजरअंदाज करने के लिए सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसी को भी चना दाल और खजूर खाकर खेलने वाले खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं करनी चाहिए.

Advertisement
X
पाकिस्तान हॉकी टीम के कप्तान मोहम्मद इमरान
पाकिस्तान हॉकी टीम के कप्तान मोहम्मद इमरान

पाकिस्तान हॉकी टीम के कप्तान मोहम्मद इमरान ने मंगलवार को राष्ट्रीय खेल को नजरअंदाज करने के लिए सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसी को भी चना दाल और खजूर खाकर खेलने वाले खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं करनी चाहिए.

Advertisement

ब्रूसेल्स से राष्ट्रीय टीम के लौटने के बाद इमरान ने कहा कि खिलाड़ियों के पास अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कोई प्रेरणा नहीं थी. इमरान ने कहा, 'हम रूह अफजा और खजूर पर, नान चने खाकर वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन सकते.'

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री या सरकार हमारी समस्या या हॉकी की स्थिति पर गौर क्यों नहीं कर रहे हैं जबकि उन्हें ऐसा करना चाहिए.'

Advertisement
Advertisement