scorecardresearch
 

व्यस्त कार्यक्रम बेहतर प्रदर्शन करने में बाधक: सायना

भारतीय बैडमिंटन सनसनी सायना नेहवाल ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन कैलेंडर को काफी व्यस्त बताते हुए कहा कि ऐसे में किसी खिलाड़ी के लिये विश्व स्तर पर लगातार बेहतर प्रदर्शन कर पाना मुश्किल हो रहा है.

Advertisement
X
सायना नेहवाल
सायना नेहवाल

भारतीय बैडमिंटन सनसनी सायना नेहवाल ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन कैलेंडर को काफी व्यस्त बताते हुए कहा कि ऐसे में किसी खिलाड़ी के लिये विश्व स्तर पर लगातार बेहतर प्रदर्शन कर पाना मुश्किल हो रहा है.

Advertisement

सहारा इंडिया द्वारा साइना का प्रायोजक बनने की घोषणा करने संबंधी कार्यक्रम में इस स्टार शटलर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन कार्यक्रम काफी व्यस्त है. ऐसे में किसी खिलाड़ी के लिये विश्व स्तर पर लगातार बेहतर प्रदर्शन कर पाना काफी मुश्किल हो गया है.

पिछली अक्तूबर में फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज के फाइनल तथा इस महीने वर्ल्ड सुपर सीरीज के सेमीफाइनल में पराजित हुईं सायना ने कहा कि वह हाल के दिनों में काफी बैडमिंटन खेल चुकी हैं और दो-तीन हफ्तों बाद मलेशियन ओपन टूर्नामेंट भी होना है लिहाजा वह सैयद मोदी ग्रां प्री में खेलने की ‘कोशिश’ करेंगी.

हालांकि बाद में बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में ग्रां प्री के उद्घाटन समारोह के दौरान आयोजकों द्वारा मनाये जाने पर सायना ने टूर्नामेंट में खेलने की हामी भर दी. सायना का पहला मुकाबला रूसी खिलाड़ी सेनिया पोलीकारपोवा से होगा.

Advertisement

भारत बैडमिंटन संघ के महासचिव विजय सिन्हा ने बताया, ‘सायना अब टूर्नामेंट में खेलेंगी’.

भारत में बैडमिंटन को बढ़ावा देने के लिये मूलभूत ढांचा विकसित करने पर जोर देते हुए सायना ने कहा कि अगर चीन का मुकाबला करना है तो बुनियादी ढांचे को बेहतरीन बनाना होगा.

अगले साल विश्व चैंपियनशिप और ऑल इंग्लैंड ओपन जीतने को मुख्य लक्ष्य बताते हुए स्टार शटलर ने कहा कि वह भारतीय बैडमिंटन को सर्वोच्च स्तर तक ले जाना चाहती हैं.

Advertisement
Advertisement