टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को होने वाले वर्ल्ड टी20 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के फिरकी गेंदबाजों के खिलाफ खास तौर पर सतर्क रहने की बात कही है. बांग्लादेश के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में रविवार को जब भारतीय टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका का सामना करने उतरेगी तो श्रीलंका का दारोमदार बहुत हद तक रंगना हेराथ, सचित्रा सेनानायके और अजंता मेंडिस जैसे फिरकी गेंदबाजों पर होगा.
धोनी ने फाइनल मैच से पहले पर शनिवार शाम को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘श्रीलंका में बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और टीम के रूप में भी वह शानदार रहा है. उनके पास ऐसे फिरकी गेंदबाज हैं जिनकी इस पिच पर जरूरत है. साथ ही उनके पास अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण भी है.’
भारत के पास एक अभूतपूर्व रिकॉर्ड कायम करने का मौका है. धोनी की टीम अगर रविवार को फाइनल मुकाबला जीत जाती है तो वह वर्ल्ड कप, चैम्पियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टी20 एक साथ जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी.
धोनी ने हालांकि इस तरह के किसी रिकॉर्ड पर ध्यान जमाने से इनकार किया और कहा कि उनकी टीम सिर्फ रविवार के मैच में अच्छा प्रदर्शन करने पर अपना ध्यान केंद्रित करेगी. धोनी ने कहा, ‘हम किसी रिकॉर्ड या पोजिशन के बारे में नहीं सोच रहे, बल्कि फाइनल मुकाबले में हम अच्छा प्रदर्शन करने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.’