scorecardresearch
 

टेस्ट मैचों में जीत के मामले में गांगुली के बराबर पहुंचे 'कैप्टन कूल' धोनी

महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में शामिल हो गये हैं. भारत ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में आठ विकेट से हराया जो धोनी की कप्तानी में भारत की 21वीं जीत है. इस तरह से धोनी ने सौरव गांगुली के रिकार्ड की बराबरी की.

Advertisement
X
एम एस धोनी
एम एस धोनी

महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में शामिल हो गये हैं. भारत ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में आठ विकेट से हराया जो धोनी की कप्तानी में भारत की 21वीं जीत है. इस तरह से धोनी ने सौरव गांगुली के रिकार्ड की बराबरी की.

Advertisement

धोनी की अगुवाई में भारत ने अब तक 44 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से उसे 21 में जीत और 12 में हार मिली जबकि बाकी 11 मैच ड्रा रहे. इससे पहले गांगुली भारत के सबसे सफल कप्तान थे. उनके नेतृत्व में टीम ने 49 टेस्ट मैचों में 21 में जीत दर्ज की थी जबकि 13 में उसे हार मिली थी.

मोहम्मद अजहरुद्दीन भारत के तीसरे सबसे सफल कप्तान हैं. अजहर की कप्तानी में भारत ने 47 मैचों में से 14 में जीत हासिल की जबकि इतने ही मैच उसने गंवाये. सुनील गावस्कर और मंसूर अली खां पटौदी की कप्तानी में टीम ने नौ-नौ, राहुल द्रविड़ की अगुवाई में आठ, बिशन सिंह की बेदी की कप्तानी में छह जबकि अजित वाडेकर, कपिल देव और सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व में चार-चार मैच में जीत दर्ज की है.

Advertisement

धोनी का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर कप्तानी रिकार्ड शत प्रतिशत है. उन्होंने इस टीम के खिलाफ पांच मैचों में टीम की कमान संभाली और इन सभी में भारत ने जीत दर्ज की. इसके विपरीत ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर उनका रिकार्ड शून्य है.

धोनी ने वहां जिन तीन मैचों में कप्तानी की उन सभी में भारत को हार मिली. ऑस्ट्रेलिया नवंबर 2004 से भारत में कोई मैच नहीं जीत पाया है. उसने तब से भारतीय सरजमीं पर आठ मैच खेले हैं जिनमें से छह में भारतीय टीम जीती जबकि दो मैच ड्रा रहे.

ऑस्ट्रेलिया के सभी 20 विकेट भारतीय स्पिनरों ने लिये. रविचंद्रन अश्विन ने मैच में 12, रविंदर जडेजा ने पांच और हरभजन सिंह ने तीन विकेट लिये. यह तीसरा अवसर है जबकि सभी 20 विकेट भारतीय स्पिनरों को मिले. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी 1973 में चेन्नई में ही भगवत चंद्रशेखर ने सात, बिशन सिंह बेदी और ईरापल्ली प्रसन्ना ने छह-छह तथा सलीम दुर्रानी ने एक विकेट लिया था.

इसके तीन साल बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी 1976 में आकलैंड में ईरापल्ली प्रसन्ना ने 11 भगवत चंद्रशेखर ने आठ और एस वेंकटराघवन ने एक विकेट लिया था. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराया जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेटों के लिहाज से उसकी सबसे बड़ी जीत है.

Advertisement

भारत ने 50 रन के लक्ष्य का पीछा किया. यह उसके लिये सातवां सबसे छोटा लक्ष्य था. भारत को जो सबसे कम लक्ष्य मिला वह दो रन था जो 2020 में बांग्लादेश ने मीरपुर में उसे दिया था. तेंदुलकर और चेन्नई फिर से भारत के लिये भाग्यशाली साबित हुए.

भारत ने 2008 में यहां इससे पहले जब आखिरी मैच (इंग्लैंड के खिलाफ) जीता था तो तेंदुलकर ने विजयी रन बनाया और इस बार वह दूसरे छोर पर खड़े थे.

Advertisement
Advertisement