भारत-इंग्लैंड के बीच 19 जनवरी को होने वाले तीसरे वनडे मैच से पहले बुधवार को रांची पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घर पर शाम को कोच्चि में इंग्लैंड को 127 रनों से हराने का जश्न मनाया और दावत उड़ाई.
समूची भारतीय क्रिकेट टीम और उसके अधिकारी बुधवार शाम यहां पहुंचने के बाद लगभग साढ़े छह बजे हरमू स्थित भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान धोनी के घर पहुंचे. उन्होंने कोच्चि में भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ मिली शानदार जीत का जमकर जश्न मनाया.
पूरी टीम कोलकाता से विशेष तौर पर मंगायी गयी लग्जरी बस में सवार होकर होटल रैडिसन ब्लू से सीधे धोनी के घर पहुंची और वहां उन्होंने जमकर दावत उड़ायी. टीम धोनी के घर रात्रि भोज के बाद रात्रि लगभग ग्यारह बजे वापस होटल पहुंची.
इस दौरान भारतीय टीम के स्टार युवराज सिंह, विराट कोहली और सुरेश रैना समेत अनेक खिलाड़ियों ने धोनी के घर की छत से बालकनी की ओर आकर वहां एकत्रित सैकड़ों लोगों का अभिवादन किया.
अनेक खिलाड़ी छत से धोनी के घर के बाहर जुटे क्रिकेट के दीवानों की फोटो भी खींचते नजर आये. इस दौरान घंटों सैकड़ों लोग धोनी और भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों की झलक पाने के लिए हरमू-अरगोड़ा मार्ग पर जमे रहे जिससे वहां लंबा यातायात अवरुद्ध हो गया.
पुलिस बल को जाम हटवाने और लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने में भारी मशक्कत उठानी पड़ी. इससे पूर्व कोच्ची में तिरंगा लहराकर जब धोनी टीम समेत रांची पहुंचे तो हवाई अड्डे पर उनके तथा टीम के स्वागत के लिए हजारों लोग उमड़ पड़े.
धोनी और इंग्लैंड टीम के कप्तान एलेस्टेयर कुक बुधवार शाम जब अपनी-अपनी टीमों के साथ यहां पहुंचे तो हवाई अड्डे, होटल और धोनी के घर पर एकत्रित हजारों लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
जेट एयरवेज की उड़ान से दोनों क्रिकेट टीमें और उनके अधिकारी बुधवार शाम पांच बजकर, दस मिनट पर रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर पहुंचे.
हवाई अड्डे से जहां भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी सीधे हरमू स्थित अपने घर गये वहीं भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी और अधिकारी तथा इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी और अधिकारी शहर के मध्य स्थित रेडिसन ब्लू होटल के लिए रवाना हो गये जहां उनके रहने का इंतजाम किया गया है.
खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए होटल के बाहर लगभग दस हजार युवकों और क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ एकत्रित हो गयी थी जिसे नियंत्रित करने में पुलिस को भारी मशक्कत उठानी पड़ी.
इसी प्रकार भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का उनके गृहनगर में स्वागत करने के लिए हरमू स्थित उनके घर के सामने भी हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हो गये थे.
भारतीय टीम ने कोच्चि में खेले गये सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड को 127 रनों के भारी अंतर से हरा दिया था. इस जीत में धोनी के 72 रनों और मैन ऑफ दी मैच रहे रवींद्र जडेजा के नाबाद 61 रनों की अहम भूमिका थी.