scorecardresearch
 

कैप्टन कूल ने नहीं किया अभ्यास, ईशांत का फिट होना 'गुड न्यूज'

टीम इंडिया के कैप्टन कूल एम एस धोनी ने मैनचेस्टर टेस्ट के बाद कहा था कि अच्छा हुआ कि मैच तीन दिन में खत्म हो गया, आराम के लिए 2 एक्स्ट्रा दिन मिल गए. लेकिन लगता है वो दो दिन भी धोनी के लिए काफी नहीं थे, तभी तो वो सीरीज के आखिरी टेस्ट से पहले प्रैक्टिस सेशन में शामिल नहीं हुए.

Advertisement
X
ईशांत शर्मा
ईशांत शर्मा

टीम इंडिया के कैप्टन कूल एम एस धोनी ने मैनचेस्टर टेस्ट के बाद कहा था कि अच्छा हुआ कि मैच तीन दिन में खत्म हो गया, आराम के लिए 2 एक्स्ट्रा दिन मिल गए. लेकिन लगता है वो दो दिन भी धोनी के लिए काफी नहीं थे, तभी तो वो सीरीज के आखिरी टेस्ट से पहले प्रैक्टिस सेशन में शामिल नहीं हुए.

Advertisement

15 अगस्त से शुरू होने वाला सीरीज का आखिरी टेस्ट टीम इंडिया के लिए लाज बचाने का आखिरी मौका होगा. सीरीज में 1-0 से बढ़त के बाद धोनी की सेना को 2 मैचों में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है. अब ऐसे में सीरीज का आखिरी टेस्ट जीतकर उनके ऊपर सीरीज में बराबरी करने और अपनी नाक बचाने का दबाव है.

लेकिन कैप्टन कूल लगता है अभी भी आराम के मूड में ही हैं. मैनचेस्टर टेस्ट खत्म होने के बाद पूरी टीम ने दो दिन होटल में ही बिताए और बुधवार को पहली प्रैक्टिस के लिए मैदान पर उतरी. हालांकि धोनी प्रैक्टिस सेशन में नजर नहीं आए.

भारत के लिए एक 'गुड न्यूज'
प्रैक्टिस सेशन में भारत के लिए गुड न्यूज ये रही कि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा फिट नजर आ रहे थे और उन्होंने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा भी लिया. लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे ईशांत बाकी दो टेस्ट मैचों में चोट के चलते प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो सके थे.

Advertisement

अगर ईशांत की टीम में वापसी होती है, तो ये टीम के लिए अच्छी खबर हो सकती है.

Advertisement
Advertisement