डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी डब्ल्यूटीए की महिला सिंगल्स खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग में पहले पायदान पर बरकार हैं. जबकि जर्मनी की जूलिया जार्जेस पहली बार शीर्ष-10 में शामिल हुई हैं.
साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाली वोज्नियाकी 2012 के बाद पहली बार पिछले सप्ताह डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची थीं. उन्होंने रोमानिया की सिमोना हालेप की जगह ली थी.
1. कैरोलिन वोज्नियाकी (डेनमार्क ) 7,965 अंक
2. सिमोना हालेप (रोमानिया) 7,616
3. एलीना स्विटोलिना (यूक्रेन) 5,835
4. गार्बाइन मुगुरुजा (स्पेन) 5,690
5. करोलिना प्लिस्कोवा (चेक गणराज्य) 5,445
6. जेलेना ओस्तापेंको (लाटविया) 5,000
7. कैरोलिन गार्सिया (फ्रांस) 4,495
8. वीनस विलियम्स (अमेरिका) 4,277
9. एंजेलिक कर्बर (जर्मनी) 3,031
10. जूलिया जॉर्जेस (जर्मनी) 2,900
Thank you @rolex for putting this special video together for me! pic.twitter.com/WQGlgNsBsy
— Caroline Wozniacki (@CaroWozniacki) February 5, 2018