भारतीय वॉलीबॉल संघ ने गुवाहाटी में 12वें दक्षिण एशियाई खेलों (एसएजी) में स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला और पुरुष टीमों, दोनों के लिए 10 लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की.
यह घोषणा भारतीय वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष चौधरी अवधेश कुमार ने भारत के लिए पुरस्कार हासिल करने वाले टीम के सदस्यों, मुख्य कोच और अन्य कोचों का अभिनंदन करने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए की.
उल्लेखनीय है कि पुरुष और महिला वॉलीबॉल टीमों ने पहली बार इस प्रतियोगिता में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर बेहतरीन प्रदर्शन किया है.