वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में हारने के बाद तमाम बड़ी हस्तियों ने ट्विटर पर साइना नेहवाल को सांत्वना देने के साथ ही देश के लिए सिल्वर मेडल जीतने की बधाई दी. लोग साइना को उनके बेहतरीन खेल के लिए बधाइयां दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि क्या हुआ जो साइना हार गईं लेकिन उन्होंने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत का पहला सिल्वर मेडल तो जीता.
देखें कुछ ट्वीट
चेस चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने साइना की हार के बाद लगातार चार ट्वीट किए. आनंद ने लिखा, 'हर खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहता है. इसीलिए तो हम ट्रेनिंग लेते हैं और इतने बलिदान देते हैं. आप कई बार इसके करीब पहुंचते हैं, जब भी आप करीब पहुंचते हैं आप सीखते हैं, फिर सीखते हैं, सुधार करते हैं. चैंपियन वो होता है जिसे ये पता होता है कि जीत से कोई कहानी खत्म नहीं होती, इससे तमाम नई कहानियां अलग तरीके से खत्म होती हैं. एक चैंपियन का काम तबतक खत्म नहीं होता जब तक कि वो खेल रहा है. एक जीत जो सब छिपा लेती है हार आपको उन सभी बातों से परिचित कराती है.'
A World champion is something every sportsperson will want to become. This is why you train & sacrifice. You come close many times (1/3)
— Viswanathan Anand (@vishy64theking) August 16, 2015
Each time you come closer . Then you learn, relearn, unlearn & redefine. Campion is someone who knows that a win doesnt end a story. (2/3)
— Viswanathan Anand (@vishy64theking) August 16, 2015
It makes new ones albeit different endings.A champion's work is never over when its game on. @NSaina @OGQ_India
— Viswanathan Anand (@vishy64theking) August 16, 2015
Becoming Worldchampion is tough . A failure always teaches you more than what success conceals. @OGQ_India @NSaina
#skills2win @NIITLtd
— Viswanathan Anand (@vishy64theking) August 16, 2015
मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया, 'अरमान कुचले गए. सोचा था कि साइना को हमारे झंडे को लपेटे हुए देखूंगा. फिर भी उसे पहला सिल्वर मेडल विजेता बनने के लिए बधाइयां. आगे बढ़ने के लिए अभी बहुत वक्त है.'Crushed.Had visions of Saina with our flag wrapped around her.But kudos for being the 1st to win a Silver medal. There's time to Rise again.
— anand mahindra (@anandmahindra) August 16, 2015
स्टार बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गट्टा ने ट्वीट किया, 'दुर्भाग्यपूर्ण साइना. लेकिन पहला सिल्वर, भारतीय बैडमिंटन के लिए गर्व का क्षण है.'Tough luck #sainanehwal ..
#firstsilverever proud moment for badminton in India!!!
— Gutta Jwala (@Guttajwala) August 16, 2015
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया, 'साइना तुमने हम सबको गौरान्वित किया है. वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में पहला सिल्वर जीतने के लिए बधाइयां.'You have made us all very proud @NSaina, congrats for winning the first ever silver in the World Badminton Championship #CheerForSaina
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) August 16, 2015
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लिखा, 'वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनने पर बधाइयां साइना. तुमने भारत को गर्व की अनुभूति कराई.'Congratulations! Saina Nehwal on winning first ever silver by an Indian player at the World Badminton Championship. She has made India proud
— Arun Jaitley (@arunjaitley) August 16, 2015
पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने लिखा, 'अच्छा खेली साइना, हमें तुम पर गर्व है. तुमने अच्छी टक्कर दी, आज का दिन तुम्हारे लिए अच्छा नहीं था. आज के दिन के बेहतर प्लेयर से हारी! '
Well played @NSaina. Really proud of you. Good fight! Bad luck today! Lost to a better player on the day!
— Anil Kumble (@anilkumble1074) August 16, 2015