scorecardresearch
 

वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने पर तमाम हस्तियों ने साइना को दी बधाई

वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में हारने के बाद तमाम बड़ी हस्तियों ने ट्विटर पर साइना नेहवाल को सांत्वना देने के साथ ही देश के लिए सिल्वर मेडल जीतने की बधाई दी. लोग साइना को उनके बेहतरीन खेल के लिए बधाइयां दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि क्या हुआ जो साइना हार गईं लेकिन उन्होंने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत का पहला सिल्वर मेडल तो जीता.

Advertisement
X
सिल्वर मेडल के साथ साइना नेहवाल और विजेता कैरोलिना मैरिन
सिल्वर मेडल के साथ साइना नेहवाल और विजेता कैरोलिना मैरिन

वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में हारने के बाद तमाम बड़ी हस्तियों ने ट्विटर पर साइना नेहवाल को सांत्वना देने के साथ ही देश के लिए सिल्वर मेडल जीतने की बधाई दी. लोग साइना को उनके बेहतरीन खेल के लिए बधाइयां दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि क्या हुआ जो साइना हार गईं लेकिन उन्होंने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत का पहला सिल्वर मेडल तो जीता.

Advertisement

देखें कुछ ट्वीट
चेस चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने साइना की हार के बाद लगातार चार ट्वीट किए. आनंद ने लिखा, 'हर खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहता है. इसीलिए तो हम ट्रेनिंग लेते हैं और इतने बलिदान देते हैं. आप कई बार इसके करीब पहुंचते हैं, जब भी आप करीब पहुंचते हैं आप सीखते हैं, फिर सीखते हैं, सुधार करते हैं. चैंपियन वो होता है जिसे ये पता होता है कि जीत से कोई कहानी खत्म नहीं होती, इससे तमाम नई कहानियां अलग तरीके से खत्म होती हैं. एक चैंपियन का काम तबतक खत्म नहीं होता जब तक कि वो खेल रहा है. एक जीत जो सब छिपा लेती है हार आपको उन सभी बातों से परिचित कराती है.'




मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया, 'अरमान कुचले गए. सोचा था कि साइना को हमारे झंडे को लपेटे हुए देखूंगा. फिर भी उसे पहला सिल्वर मेडल विजेता बनने के लिए बधाइयां. आगे बढ़ने के लिए अभी बहुत वक्त है.'
स्टार बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गट्टा ने ट्वीट किया,  'दुर्भाग्यपूर्ण साइना. लेकिन पहला सिल्वर, भारतीय बैडमिंटन के लिए गर्व का क्षण है.'
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया, 'साइना तुमने हम सबको गौरान्वित किया है. वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में पहला सिल्वर जीतने के लिए बधाइयां.'
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लिखा, 'वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनने पर बधाइयां साइना. तुमने भारत को गर्व की अनुभूति कराई.'
पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने लिखा, 'अच्छा खेली साइना, हमें तुम पर गर्व है. तुमने अच्छी टक्कर दी, आज का दिन तुम्हारे लिए अच्छा नहीं था. आज के दिन के बेहतर प्लेयर से हारी! '

Advertisement
Advertisement