सचिन के 200वें और आखिरी टेस्ट में उतरने के साथ उनके लिए शुभकामना संदेशों का सिलसिला शुरू हो गया है. राजनीति से लेकर मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियों ने मास्टर ब्लास्टर को शुभकामनाएं दी हैं.
किसने क्या कहा: आमिर खान, अभिनेता: मुझे सचिन के बारे में सब कुछ पसंद है. उन्होंने क्रिकेट को बहुत अच्छा समझा है. वह एक परफेक्ट क्रिकेटर हैं. मैं उनमें एक भी कमी नहीं निकाल पाता.
राजनाथ सिंह, अध्यक्ष, बीजेपी: सचिन तेंदुलकर को मेरी ओर से ढेरों शुभकामनाएं.
अर्जुन रामपाल, अभिनेता: वह क्रिकेट के भगवान आज भी हैं और कल भी रहेंगे. वह अमर हैं. हम उन्हें बिना किसी शर्त के प्यार करते हैं. रेसपेक्ट.
The God of cricket. Today and forever,Sachin. He is immortal. We love him unconditionally. Respect, (cont) http://t.co/hiknzfH7Wg
— arjun rampal (@rampalarjun) November 14, 2013
कीर्ति आजाद, सांसद, बीजेपी: सचिन का आखिरी मैच भावुक मौका है. 25 साल से सचिन को मैदान पर देखने की आदत एक झटके मैं कैसे छूटेगी. उनके व्यक्तित्व, खेल और रिकॉर्डों की बराबरी कोई खिलाड़ी नहीं कर सकता.
एमएस धोनी, कप्तान, भारतीय क्रिकेट टीम: सचिन आप एक महान व्यक्तित्व हैं, मेरी जिंदगी में रहने के लिए शुक्रिया. मैने हमेशा आपको देखकर सीखता रहूंगा.
http://t.co/mdhDRtYqy2 Look wat i got. Thanks sachin for being the legend in my life, will always luk up to u and learn
— Mahendra Singh Dhoni (@msdhoni) November 13, 2013
रोहित शर्मा, क्रिकेटर: मैं कभी खुद को सचिन से रिटायर नहीं कर पाउंगा.
I can never retire from Sachin. #SRTFOREVER #adidascricket pic.twitter.com/wUqop3m900
— Rohit Sharma (@ImRo45) November 13, 2013
शेन वॉर्न, क्रिकेटर: सचिन के आखिरी टेस्ट के लिए यहां मुंबई में शानदार माहौल बना हुआ है. लेकिन इंडिया पहले बैटिंग नहीं कर रहा. उम्मीद है कि इंडिया विंडीज को जल्दी निपटाएगा.
Amazing atmosphere here in Mumbai for Sachin's last test match. Shame India didn't bat first. Hopefully India can knock over the WI quickly
— Shane Warne (@warne888) November 14, 2013
विशाल डडलानी, संगीतकार: मजेदार बात यह है कि मैं क्रिकेट का फैन नहीं हूं, तब भी सचिन के रिटायर होने पर लॉस महसूस कर रहा हूं. सोचिए कि उनके फैन्स पर क्या बीत रही होगी.
The amazing thing is, I'm not even a cricket fan, and even I feel a sense of loss at Sachin's retirement. Can't imagine how the fans feel!
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) November 14, 2013
____________