केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार खेलो इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत नेशनल स्पोर्ट्स एजुकेशन बोर्ड का गठन करेगी. सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा, 'सभी स्तरों पर खेलों को लोकप्रिय बनाने के लिए खेलो इंडिया प्रोग्राम के तहत एक नेशनल स्पोर्ट्स एजुकेशन बोर्ड का गठन किया जाएगा.'
वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार खेलो इंडिया प्रोग्राम के विस्तार को लेकर कृतसंकल्प है और देश में खेलों के विकास के लिए जरूरी धन मुहैया कराने को लेकर प्रतिबद्ध है.
मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में स्कूली खेलों को बढ़ावा देने के लिए 2018 में खेलो इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत की थी. यह अंडर-17 और अंडर-21 आयु वर्ग में राष्ट्रीय स्तर का बहुआयामी खेल आयोजन है. इसका मकसद जमीनी स्तर पर खेलों का विकास और वहां से नई प्रतिभाओं को तलाशना है.