एसी मिलान के डिफेंडर और कप्तान रहे इटली के पूर्व कोच सीजर मालदीनी का 84 साल की उम्र में निधन हो गया. इटली के प्रमुख नगर ट्रिएस्ट में 1932 में उनका जन्म हुआ था. मालदीनी ने 1982 में बतौर सहायक कोच इटली को फीफा वर्ल्ड कप जीतने में मदद की.
मालदीनी ने 1954 से 1962 के बीच मिलान क्लब के साथ चार सेरी ए लीग खिताब जीते. साथ ही बतौर कप्तान वो 1963 में एसी मिलान के लिए यूरोप कप भी जीते. इसके साथ ही उन्होंने 1963 में पहली बार एक खिलाड़ी के तौर पर यूरोपीय कप जीता.
खिलाड़ी के तौर पर करियर से संन्यास लेने के बाद उन्होंने 1972-1974 के बीच क्लब के कोच का पद संभाला.