scorecardresearch
 

फ्रेंच ओपन: वीनस के बाद सेरेना विलियम्‍स की करारी हार

दुनिया की नंबर वन अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में स्पेन की गैर वरीय स्पेन की गैरबाइन मुगुरुजा से सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गईं.

Advertisement
X
सेरेना विलियम्स
सेरेना विलियम्स

दुनिया की नंबर वन अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में स्पेन की गैर वरीय स्पेन की गैरबाइन मुगुरुजा से सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गईं. गत चैम्पियन सेरेना को बुधवार को सुजाने लेंगलेन कोर्ट पर हुए महिला एकल वर्ग के मैच में मुगुरुजा ने 6-2, 6-2 से करारी मात दी.

Advertisement

टॉप पर रहते हुए किसी ग्रैंड स्लैम के दूसरे दौर में सेरेना की यह पहली हार है. बुधवार को ही सेरेना की बड़ी बहन और पूर्व नंबर वन वीनस विलियम्स भी दूसरे दौर के मुकाबले में स्लोवाकिया की एना श्मिडलोवा से 6-2, 3-6, 4-6 से हारकर बाहर हो गईं. मुगुरुजा तीसरे दौर में श्मिडलोवा से भिड़ेंगी.

आज के मैच में सेरेना जरा भी लय में नहीं दिखीं, जिसका 20 साल की मुगुरुजा ने भरपूर फायदा उठाया और महज 64 मिनट में मैच जीत लिया. सेरेना इस दौरान सिर्फ आठ विनर्स लगा सकीं, जबकि 29 गैरवाजिब गलतियां कीं. इसके साथ ही सेरेना का 18वां ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना भी अधूरा ही रह गया.

इससे पहले बुधवार को हुए एक और उलटफेर में वीनस 17 साल के अपने कॅरियर में तीसरी बार फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर से बाहर हो गईं. वीनस ने 1997 में रोलां गैरो से ही अपने ग्रैंड स्लैम कॅरियर की शुरुआत की थी.

वीनस फ्रेंच ओपन में अब तक खिताबी जीत हासिल नहीं कर सकी हैं. 2002 में सिर्फ एक बार वह फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थीं. वीनस पिछले तीन वर्षो से भी अधिक समय से किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल्स तक नहीं पहुंच सकी हैं.

Advertisement
Advertisement