क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दो गोल की मदद से रियल मैड्रिड ने चैंपियंस लीग के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. रियल ने एपोएल को 6-0 से मात दी. जबकि एक अन्य मुकाबले में लीवरपूल ने तीन गोल की बढ़त बनाने के बाद ड्रॉ खेला.
यह भी पढ़िए- फुटबॉल छोड़ने से पहले 7 बच्चों के पिता बनना चाहते हैं रोनाल्डो
जिनेदिन जिदान की टीम ने पिछले मैच में टाटेनहम हाट्सपर से हारने के बाद वापसी करते हुए साइप्रस में एपोएल को हराया. वहीं, पांच बार के चैंपियन लीवरपूल ने तीन गोल से बढ़त बनाने के बाद सेविला से 3-3 से ड्रॉ खेला. ग्रुप ई में रूसी चैंपियन स्पार्तक मास्को ने मारिबोर से 1-1 से ड्रॉ खेला.
32 साल के रोनाल्डो ने मैच के 49 और 54वें मिनट में गोल दागे. इस साल चैंपियंस लीग में रोनाल्डो के गोलों की संख्या 18 हो गई. इसके साथ ही किसी सीजन में सर्वाधिक गोल करने के अपने ही रिकॉर्ड (17 गोल) को पीछे छोड़ दिया. इस लीग में रोनाल्डो के कुल 113 गोल हो गए, जो रिकॉर्ड है.
UEFA चैंपियंस लीग: सर्वाधिक गोल (क्वालिफाइंग नहीं)
113: क्रिस्टियानो रोनाल्डो (मैनचेस्टर यूनाइटेड, रियल मैड्रिड)
97: लियोनेल मेसी ( बार्सिलोना)
71: राउल गोंजालेज़ (रियल मैड्रिड, शाल्के)
ANOTHER ONE FOR RONALDO! Look at the smile on his face! #halamadrid pic.twitter.com/35xUpARB2l
— Dr. Taha 🌐 (@DrTahhaa) November 21, 2017