हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को कलिंगा स्टेडियम में पूल-बी के तहत खेले गए बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में अर्जेंटीना ने भारत को 4-2 से हरा दिया. टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार दूसरी हार है. इस हार के साथ ही भारत अपने पूल में सबसे नीचे चौथे पायदान पर पहुंच गया. पहले मैच में जर्मनी ने भारत को 1-0 से हराया था.
पहला क्वार्टर गोलरहित रहने के बाद आकाशदीप सिंह ने हाफटाइम से ठीक पहले 30वें मिनट में गोल कर स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शकों को रोमांचित कर दिया. कुछ सेकेंड बाद ही हालांकि अर्जेंटीना की ओर से लुकास विला ने गोल कर भारतीय टीम की बढ़त को खत्म किया.
तीसरे क्वार्टर और मैच के 37वें मिनट में गुरजिंदर सिंह ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदल कर भारत को एक बार फिर बढ़त दिलाई. भारतीय टीम की खुशी हालांकि ज्यादा देर नहीं रह सकी और उसी मिनट में अर्जेंटीना के जुआन लोपेज ने गोल दाग एक बार फिर स्कोर 2-2 से बराबरी पर ला दिया.
चौथे क्वार्टर में 2-2 की बराबरी के साथ उतरी दोनों टीमों ने बढ़त बनाने की कोशिश की और अर्जेंटीना को 49वें मिनट में सफलता मिली. अगस्तिन माजीलि ने एक शानदार फिल्ड गोल कर अर्जेंटीना को 3-2 की बढ़त दिला दी. इसके बाद आखिरी गोल जोआकिन मेनिनि ने 59वें मिनट में दागा. इससे पहले शनिवार को जर्मनी ने भारत को 1-0 से हराया था.
इनपुट- IANS