पहले दो मैचों में हार और फिर तीसरे और आखिरी ग्रुप मैच में नीदरलैंड्स पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया को गुरुवार को हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम से भिड़ेगी.
वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे स्थान पर मौजूद बेल्जियम से पार पाने के लिए 9वें पायदान की भारतीय टीम को निश्चत तौर पर बेहद अप्रत्याशित और उम्दा खेल दिखाना होगा. हाल के प्रदर्शनों को देखकर यह उम्मीद की जा रही है कि भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बना लेगी.
गौरतलब है कि भारत ने मंगलवार को नीदरलैंड्स को कलिंगा स्टेडियम में न केवल 3-2 से हराया बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी में डच टीम पर 18 साल बाद पहली जीत भी हासिल की. टूर्नामेंट के पूल-बी में ओलंपिक चैंपियन जर्मनी से 0-1 और वर्ल्ड कप की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट टीम अर्जेंटीना से 2-4 से मिली हार के बाद नीदरलैंड्स पर मिली यह जीत निश्चत ही टीम के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाने वाली है.
भारत के कोच रोलांट ओल्टमांस के अनुसार टीम को नीदरलैंड्स के खिलाफ किए गए प्रदर्शन को ही एक बार फिर क्वार्टर फाइनल में दोहराना होगा. ओल्टमांस ने कहा, 'चैंपियंस ट्रॉफी में आठ शीर्ष टीमें हैं. हर मैच आपके सामने एक नई चुनौती रखता है. ऐसे में हमें खुद को साबित करने की जरूरत है. नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच काफी करीबी रहा और मुझे उम्मीद है कि टीम के खिलाड़ी बेल्जियम के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में भी वही प्रदर्शन दोहराने में कामयाब होंगे.'
गौरतलब है कि बेल्जियम छह अंकों के साथ पूल-ए में दूसरे स्थान पर रहा जबकि भारत तीन अंकों के साथ तीसरे स्थान से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर रहा है. वहीं, भारतीय कप्तान सरदार सिंह के मुताबिक टीम के प्रदर्शन में लगातार सुधार आ रहा है और बेल्जियम के खिलाफ भी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.
क्वार्टर फाइनल में ही गुरुवार को नीदरलैंड्स और पाकिस्तान व अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया भी एक दूसरे से भिड़ेंगे. साथ ही इंग्लैंड और जर्मनी भी सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एक-दूसरे को चुनौती देते नजर आएंगे.
- इनपुट IANS