भारत को 34वें एफआईएच हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा है.
शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-0 से पराजित किया. पूरे मैच में मेजबान टीम, भारत पर हावी रही.
फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना नीदरलैंड्स से होगा. नीदरलैंड्स ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को पराजित किया.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले हाफ में 2-0 की बढ़त बना रखी थी. इसके बाद दूसरे हाफ में भी ऑस्ट्रेलियाई हावी रहे और भारत को वापसी का मौका नहीं दिया. भारतीय टीम कांस्य पदक के लिए पाकिस्तान से भिड़ेगी.