scorecardresearch
 

चैंपियंस ट्रॉफीः अजेय रथ पर सवार भारत भिड़ेगा पाकिस्तान से

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का वैसे तो टूर्नामेंट पर कोई असर नहीं पड़ने वाला, क्योंकि भारत सेमीफाइनल में पहुंच चुका है, जबकि पाकिस्तान टूर्नामेंट की दौड़ से बाहर हो चुका है. बावजूद इस‍के समर्थकों में उत्साह है.

Advertisement
X
भारत बनाम पाकिस्तान
भारत बनाम पाकिस्तान

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का वैसे तो टूर्नामेंट पर कोई असर नहीं पड़ने वाला, क्योंकि भारत सेमीफाइनल में पहुंच चुका है, जबकि पाकिस्तान टूर्नामेंट की दौड़ से बाहर हो चुका है. बावजूद इस‍के समर्थकों में उत्साह है.

Advertisement

भारत जब अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा तो उसकी नजर अपना अजेय अभियान जारी रखने पर होगी वहीं पाकिस्तान चाहेगा कि वह चैंपियंस ट्रॉफी से बैरंग ना लौटे और एक जीत तो दर्ज कर ही ले.

इस साल अप्रैल में जब इस मुकाबले के टिकटों की ऑनलाइन ब्रिकी शुरू हुई को सभी टिकटों को बिकने में सिर्फ 30 मिनट का समय लगा. भारत और पाकिस्तान के प्रशंसकों के बीच इस मैच के टिकटों की जबरदस्त मांग रही और ऐसे में यह मैच औपचारिकता से अधिक होगा.

देश के सबसे अधिक जनसंख्या वाले शहरों में शामिल बर्मिंघम में एशियाई लोग बड़ी संख्या में रहते हैं और इसलिए एजबस्टन में जब भी भारत-पाक मुकाबला होता है तो रोमांच की कोई कमी नहीं होती. 25 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में कम से कम 90 प्रतिशत भारत और पाकिस्तान के दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है. भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबलों को कई कसौटियों पर परखा जा सकता है और होने वाला मुकाबला खिलाड़ियों के कौशल और मानसिक मजबूती की परीक्षा होगी.

Advertisement

पाकिस्तान के पास गंवाने के लिए कुछ नहीं है और ऐसे में टीम खतरनाक साबित हो सकती है. वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के हाथों शिकस्त के साथ चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने की मायूसी तुरंत भुला दी जाएगी अगर पाकिस्तान गत विश्व चैंपियन और आईसीसी रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक टीम भारत को हरा देता है.

चैंपियंस ट्रॉफी में पाक के खिलाफ भारत का खराब इतिहास
चैंपियंस ट्रॉफी का इतिहास हालांकि पाकिस्तान के पक्ष में है. इस प्रतियोगिता के छह टूर्नामेंट में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ हुए दोनों मैचों में हार झेलनी पड़ी है. पाकिस्तान ने पहली बार इस टूर्नामेंट में भारत को 2004 में एजबस्टन में ही हराया था. भारत के 201 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने तब मोहम्मद यूसुफ (तब यूसुफ योहाना) की नाबाद 81 रन की पारी की मदद से चार गेंद शेष रहते तीन विकेट की जीत दर्ज की थी.

पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला सितंबर 2009 में सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में 54 रन से जीता था. शोएब मलिक के 126 गेंद में बनाए 128 रन की मदद से पाकिस्तान ने 302 रन का स्कोर खड़ा किया था. गौतम गंभीर (57) और राहुल द्रविड़ (76) के रन आउट होने से भारत को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

सुरेश रैना की 46 रन की पारी भी टीम के काम नहीं आई. मोहम्मद आमिर, नावेद उल हसन, सईद अजमल और शाहिद अफरीदी ने दो-दो विकेट हासिल करते हुए पाकिस्तान की बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाई.

रिकॉर्ड सुधारने का भारत के पास मौका
फॉर्म को देखते हुए भारत के पास पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने का बेहतरीन मौका है. इस मैच में जीत भारत को पूरे छह अंक के साथ ग्रुप-बी में शीर्ष पर पहुंचा देगी और उसे सेमीफाइनल में कार्डिफ में ग्रुप-ए की शीर्ष टीम से खेलना होगा. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को छह जून को 26 रन से हराया था.

भारत की बल्लेबाजी बनाम पाकिस्तान की गेंदबाजी
दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच कल होने वाला मैच अधिकांश मुकाबले की तरह भारत के बल्लेबाजों और पाकिस्तान के गेंदबाजों के बीच की जंग होगा. एजबस्टन में बुधवार और गुरुवार को हुई बारिश और सूरज की आंख मिचौली के कारण शायद हालात बड़े स्कोर के लिए उपयुक्त नहीं हों. लेकिन भारत का पलड़ा भारी है क्योंकि उसने चार मैचों में तीन बार 300 से अधिक का स्कोर बनाया है. उसने दो बार अभ्यास मैचों में 300 से अधिक रन बनाए.

टॉस की होगी अहम भूमिका
इस मैच में टॉस काफी अहम हो सकता है क्योंकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के पास हालात के अनुसार तेज और धीमी बल्लेबाजी करने का मौका होगा. भारत और पाकिस्तान को एजबस्टन के विकेट की अच्छी जानकारी है. भारत ने विराट कोहली और दिनेश कार्तिक के शतकों की मदद से एक जून को अभ्यास मैच में श्रीलंका के 333 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया था. दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम 10 जून को ग्रुप मैच में दक्षिण अफ्रीका के 234 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 167 रन पर सिमट गई थी.

Advertisement

भारत और पाकिस्तान की बल्लेबाजी
पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट में अब तक बल्लेबाजी गहरी चिंता का सबब रही है. सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद और कप्तान मिसबाह उल हक के अलावा टीम के अन्य बल्लेबाज नाकाम रहे हैं. मोहम्मद हफीज और मलिक की बल्ले से खराब फॉर्म टीम के लिए परेशानी का सबब है. दूसरी तरफ हमेशा की तरह बल्लेबाजी भारत का मजबूत पक्ष है. रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी टीम को शानदार शुरुआत दिलाने में सफल रही है. रोहित और धवन ने दक्षिण अफ्रीका के मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने शतकीय साझेदारी की जिससे मध्यक्रम को बाद में तेजी से रन बटोरने का मौका मिला. धवन ने लगातार दो मैचों में शतक बनाए हैं. पिछली बार ये दोनों टीमें जब दिसंबर 2012, जनवरी 2013 में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भिड़ी थीं तो पाकिस्तान ने 2-1 से जीत दर्ज करके सबको हैरान कर दिया था. बायें हाथ के बल्लेबाज जमशेद ने चेपक और ईडन गार्डन्स में लगातार शतक जड़ते हुए दौरे को अपने लिए यादगार बनाया था. पाकिस्तान ने यह दोनों मैच जीते. लेकिन इस मैच में नई जंग देखने को मिलेगी और दोनों टीमों का सम्मान और प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा, इरफान पठान, सुरेश रैना, इशांत शर्मा, रोहित शर्मा, मुरली विजय, विनय कुमार और उमेश यादव.
पाकिस्तान- मिसबाह उल हक (कप्तान), नासिर जमशेद, मोहम्मद हफीज, इमरान फरहत, कामरान अकमल, शोएब मलिक, असद शाफिक, सईद अजमल, जुनैद खान, मोहम्मद इरफान, असद अली, वहाब रियाज, उमर अमीन, अब्दुल रहमान और अहसान आदिल.

Advertisement
Advertisement