भारतीय हॉकी टीम शुक्रवार को 36वीं हीरो चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मैच गंवा बैठी. खिताबी जीत का फैसला करने वाले शूटआउट में भारत के तीन बार चूकने के कारण उसके खाते में रजत पदक आया. इस निर्णायक शूटआउट में भारत विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से फाइनल मैच 1-3 के अंतर से हार गया.
शूटआउट में सिर्फ हरमनप्रीत सिंह ही स्कोर कर सके थे. एसके उथप्पा, एसवी सुनील और सुरेंद्र कुमार का निशाना लक्ष्य से काफी दूर लगा. दोनों टीमों की ओर से महज चार प्रयास किए जाने थे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 की बढ़त ले ली. ऑस्ट्रेलिया के लिए एरान जालेस्की, डेनियल बीले और सिमॉन ऑर्चर्ड ने स्कोर किया जबकि ट्रेंट मिटन के प्रयास को गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने रोक दिया था.
चैंपियंस ट्रॉपी में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है. उन्होंने टीम को उम्दा प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए बताया कि उन्हें और देश को टीम पर गर्व है.
Congrats to our Hockey Team for a spirited performance in Champions Trophy finals. Their effort has been brilliant. We're proud of the team.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 18, 2016