शिखर धवन के शानदार शतक और रोहित शर्मा व दिनेश कार्तिक के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकार चैंपिंयस ट्रॉफी में एक और शानदार जीत दर्ज की. इसी के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में भी जगह पक्की कर ली है. रवीद्र जडेजा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. जडेजा ने 10 ओवर की अपनी गेंदबाजी में केवल 36 रन देकर कुल 5 विकेट झकटे.
234 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई. शिखर धवन और रोहित शर्मा ने संभल कर खेलते हुए 15.3 ओवर में भारत का स्कोर 101 रन तक पहुंचा दिया और यहीं पर रोहित शर्मा 52 रन बनाकर सुनील नरेन की गेंद पर आउट हो गए. रोहित को विकेटकीपर चार्ल्स ने कैच आउट किया. दूसरे छोर पर डटे शिखर धवन ने विराट कोहली के साथ पारी को आगे बढ़ाया और सिर्फ 45 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद क्रीज पर आये विराट कोहली ने कुछ अच्छे शॉट जरूर खेले लेकिन वे अपनी पारी को 22 रन से आगे नहीं बढ़ा पाए. विराट को सुनील नरेन ने बोल्ड किया.
अभी 35.1 ओवर का मैच हुआ था और भारत ने 204 रन बना लिए थे. जीत के लिए भारत को 30 और रन की जरूरत थी, लेकिन बारिश खलनायक बनकर आयी और करीब आधे घंटे तक खेल रुका रहा. बारिश के बाद एक बार मैच फिर शुरू हुआ और 92 रन बनाकर खेल रहे धवन व कार्तिक ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया. पहले शिखर धवन ने 39वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ते हुए 102 गेंद खेलकर अपना शतक पूरा किया और उसके बाद 40वें ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ते हुए दिनेश कार्तिक ने अपना अर्धशतक पूरा किया और भारत को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया.
वेस्टइंडीज की पारी
रविंद्र जडेजा की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी के चलते वेस्टइंडीज, भारत के सामने बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पायी और उनकी पूरी टीम निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर सिर्फ 233 रन ही बना सकी. हालांकि चार्ल्स जॉनसन के 60 और डेरेन समी के 35 गेंदों में 56 रन की बदौलत वेस्टइंडीज ने सम्मानजन स्कोर जरूर खड़ा कर लिया.
भारत की ओर से स्पिनर रविंद्र जड़ेजा ने सर्वाधिक 5 विकेट झटके और एक समय खतरनाक होती जा रही चार्ल्स जॉनसन और डेरेन ब्रावो की जोड़ी को तोड़ा और चार्ल्स को 60 रन के निजी स्कोर पर जडेजा ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. इससे पहले ओपनर क्रिस गेल को भुवनेश्वर कुमार ने 21 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. गेल के रूप में वेस्टइंडीज को पहला और चार्ल्स के रूप में दूसरा झटका लगा. चार्ल्स के बाद मैदान पर आए सैमुअल्स को भी जडेजा ने टिकने का मौका नहीं दिया और उन्हें सिर्फ एक रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू करके पवेलियन लौटा दिया.
रामनरेश सरवन से वेस्टइंडीज की टीम को पारी संभालने की उम्मीद थी लेकिन जडेजा ने एक बार फिर अपना जादू दिखाया और सरवन उनकी गेंद पर बल्ला अड़ा बैठे और विकेटकीपर कप्तान एमएस धोनी ने उनका कैच लपकने में कोई गलती नहीं की. इस तरह से पहले 24 ओवर में वेस्टइंडीज के 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए और उनका कुल स्कोर था 109 रन. 32वें ओवर की पहली गेंद पर आर. आश्विन ने डेरेन ब्रावो को धोनी के हाथों को स्टंप आउट करा दिया.
कप्तान ड्वेन ब्रावो अंतिम ओवरों में खतरनाक साबित हो सकते थे लेकिन उससे पहले ही तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 38वें ओवर की 5वीं गेंद पर उन्हें 25 रन के निजी स्कोर पर जडेजा के हाथों कैच करा दिया. वेस्टइंडीज को सातवां झटका कीरोन पालर्ड के रूप में लगा. 43वें ओवर की पहली गेंद पर ईशांत शर्मा ने उन्हें भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच कराया. पोलार्ड ने 22 रन बनाए. पोलार्ड के बाद क्रीज पर आए सुनील नरेन को जडेजा ने 2 रन के निजी स्कोर पर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया. जडेजा ने रवि रामपॉल को अपना पांचवा शिकार बनाया. रामपॉल 2 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए.
डेरेन समी 56 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि केमार रोच बिना खाता खोले वापस लौटे. भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने पांच और भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, ईशांत शर्मा और अश्विन ने एक-एक विकेट हासिल किए.
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर कैरेबियाई टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया
टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), आर अश्विन, शिखर धवन, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, सुरेश रैना, ईशांत शर्मा, रोहित शर्मा, उमेश यादव.
वेस्टइंडीज: ड्वेन ब्रावो (कप्तान), क्रिस गेल, जॉनसन चार्ल्स, डेरेन ब्रावो, मलरेन सैमुअल्स, रामनरेश सरवन, कीरोन पोलार्ड, डेरेन सैमी, रवि रामपाल, सुनील नरायण, केमार रोच