बारिश की आंख मिचौली और डकवर्थ लुईस नियम के दिलचस्प नाटक के बीच दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच टाई कराकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाई.
वेस्टइंडीज ने निर्धारित किए गए 31 ओवरों में 231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 26 ओवर तक पांच विकेट पर 190 रन बनाये थे लेकिन भाग्य दक्षिण अफ्रीका के साथ था. अगले ओवर की पहली गेंद पर कीरोन पोलार्ड आउट हो गए और तभी बारिश भी आ गई. इस तरह से वेस्टइंडीज का स्कोर 26.1 ओवर में छह विकेट पर 190 रन हो गया.
डकवर्थ लुईस नियम से उस समय मैच बराबरी पर था. बारिश नहीं थमी और मैच को टाई समाप्त घोषित कर दिया गया. इस तरह से दक्षिण अफ्रीका बेहतर नेट रन रेट के आधार पर आगे बढ़ने में सफल रहा. इससे पहले बारिश के कारण लगभग चार घंटे देरी से शुरू हुए मैच में ओवरों की संख्या 31 कर दी गई.
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर छह विकेट पर 230 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज कोलिन इंग्राम ने 73 रन की तेज तर्रार पारी खेली. उनके अलावा डेविड मिलर (38), कप्तान एबी डिविलियर्स (37) और फैफ डु प्लेसिस (35) ने भी उपयोगी योगदान दिया.
वेस्टइंडीज के लिये क्रिस गेल ने 36 और ड्वेन स्मिथ ने 30 रन बनाए लेकिन वह सैमुअल्स की 38 गेंद पर खेली गई 48 रन की पारी थी जिससे कैरेबियाई टीम डकवर्थ लुईस के आंकड़े से दक्षिण अफ्रीका के स्कोर तक पहुंचा.
अगर पोलार्ड (28) आउट नहीं होते तो वेस्टइंडीज तीन रन से यह मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचता लेकिन अब उसे बोरिया बिस्तर समेटकर घर की राह पकड़नी होगी. भारत इस तरह से ग्रुप-बी में शीर्ष पर रहेगा.