scorecardresearch
 

वेस्टइंडीज की जीत में रोच, नारायण चमके

केमार रोच और सुनील नारायण की धारदार गेंदबाजी से वेस्टइंडीज ने चैंपियंस ट्रॉफी के पूल बी के कम स्कोर वाले रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को दो विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान के 171 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 9.2 ओवर शेष रहते आठ विकेट पर 172 रन बनाकर जीत दर्ज की.

Advertisement
X
पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज
पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज

केमार रोच और सुनील नारायण की धारदार गेंदबाजी से वेस्टइंडीज ने चैंपियंस ट्रॉफी के पूल बी के कम स्कोर वाले रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को दो विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान के 171 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 9.2 ओवर शेष रहते आठ विकेट पर 172 रन बनाकर जीत दर्ज की.

Advertisement

वेस्टइंडीज की ओर से क्रिस गेल ने सर्वाधिक 39 रन बनाए जबकि मार्लन सैमुअल्स और कीरोन पोलार्ड ने 30-30 रन का योगदान दिया. इससे पहले तेज गेंदबाज रोच (28 रन पर तीन विकेट) और स्पिनर नारायण (34 रन पर तीन विकेट) की सटीक गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान कप्तान मिसबाह उल हक की कैरियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 96 रन की पारी के बाजवूद 48 ओवर में 170 रन पर ढेर हो गया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरे वेस्टइंडीज की शुरुआत भी खराब रही. तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने अपने दूसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज जानसन चार्ल्स (09) को वहाब रियाज के हाथों कैच कराने के बाद अगले ओवर में डेरेन ब्रावो (00) को विकेटकीपर कामरान अकमल के हाथों कैच कराया जिससे टीम का स्कोर दो विकेट पर 15 रन हो गया.

Advertisement

गेल और सैमुअल्स (30) ने तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 12.4 ओवर में 63 रन जोड़कर वेस्टइंडीज की स्थिति मजबूत की. गेल ने इरफान पर छक्का जड़ने के बाद इसी तेज गेंदबाज पर लगातार दो चौके भी मारे. सैमुअल्स ने जुनैद खान और वहाब पर चौके जड़े. दोनों ने 15 ओवर में टीम का स्कोर दो विकेट पर 65 रन तक पहुंचाया.

गेल ने सईद अजमल पर भी चौका जड़ा लेकिन इस ऑफ स्पिनर की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 47 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का मारा. वहाब ने अगले ओवर में रामनरेश सरवन (01) को विकेटकीपर अकमल के हाथों कैच कराके वेस्टइंडीज को चौथा झटका दिया.

मिसबाह ने 24वें ओवर में गेंद मोहम्मद हफीज को थमाई और उन्होंने अपने दूसरे ओवर में ही सैमुअल्स को स्टंप करा दिया जिससे वेस्टइंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 94 रन हो गया. सैमुअल्स ने 57 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके जड़े. पोलार्ड और कप्तान ड्वेन ब्रावो ने 10.2 ओवर में 43 रन जोड़कर वेस्टइंडीज को लक्ष्य के करीब पहुंचाया.

पोलार्ड ने हफीज पर छक्का जड़ा. वेस्टइंडीज की टीम हालांकि जब जीत से 34 रन दूर थी तब वहाब ने पोलार्ड को विकेट के पीछे कैच करा दिया. उन्होंने 58 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का मारा. अजमल ने अगले ओवर में ड्वेन ब्रावो को भी पगबाधा आउट कर दिया. उन्होंने 36 गेंद में 19 रन बनाए. वेस्टइंडीज को अंतिम 14 ओवर में जीत के लिए सिर्फ 34 रन चाहिए थे लेकिन उसके सिर्फ तीन विकेट शेष थे. दिनेश रामदीन (नाबाद 11) और नारायण (11) टीम को जीत से छह रन की दूरी तक ले गए जब इरफान ने नारायण को अकमल के हाथों कैच कराके अपना तीसरा विकेट हासिल किया.

Advertisement

रामदीन ने हालांकि जुनैद पर चौका जड़कर वेस्टइंडीज को जीत दिला दी. पाकिस्तान की ओर से इरफान ने 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए. अजमल और वहाब को दो-दो विकेट मिले. इससे पहले पाकिस्तान की ओर से मिसबाह ने सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद (50) के साथ चौथे विकेट के लिए 91 रन भी जोड़े लेकिन इसके बावजूद टीम मामूली स्कोर पर सिमट गई. मिसबाह ने 127 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के मारे.

इन दोनों के अलावा पाकिस्तान का कोई बल्लेबाज दोहरे अंक में नहीं पहुंचा. पाकिस्तान की हालात और खराब होती लेकिन मिसबाह ने इरफान (14 गेंद में दो रन) के साथ अंतिम विकेट के लिए 32 रन जोड़कर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया. ड्वेन ब्रावो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और रोच ने कप्तान के फैसले को सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

रोच ने सलामी बल्लेबाज इमरान फरहत (02), मोहम्मद हफीज (04) और असद शाफिक (00) को 15 रन तक ही पवेलियन भेज दिया. उन्होंने छह ओवर में अपने पहले स्पैल में सात रन देकर तीन विकेट चटकाए. मिसबाह और जमशेद ने इसके बाद 23.1 ओवर तक गेंदबाजों को विकेट से महरूम रखा. दोनों ने शुरूआत में काफी धीमी बल्लेबाजी की. मिसबाह ने पहला चौका अपनी 34वीं गेंद पर पोलार्ड पर जड़कर 20 ओवर में पहली बार रन गति को तीन रन प्रति ओवर से ऊपर पहुंचाया.

Advertisement

मिसबाह ने पोलार्ड पर लांग आफ पर छक्का भी जड़ा। उन्होंने नारायण पर चौके के साथ 28 ओवर में टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया. जमशेद ने सैमुअल्स की गेंद पर एक रन के साथ 91 गेंद में अपना सातवां वनडे अर्धशतक पूरा किया. वह हालांकि अगले ओवर में नारायण की गेंद को उठाकर मारने की कोशिश में लांग आफ पर रामपाल को आसान कैच दे बैठे. उन्होंने 93 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके मारे. नारायण के इसी ओवर में शोएब मलिक पहली गेंद पर ही शार्ट मिड विकेट पर ड्वेन ब्रावो को कैच दे बैठे.

इस रहस्यमयी स्पिनर के अगले ओवर में अकमल (02) ने विकेटकीपर दिनेश रामदीन को कैच थमाया जिससे पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 105 रन से छह विकेट पर 110 रन हो गया. वहाब रियाज (06) और सईद अजमल (02) के रन आउट होने से पाकिस्तान की मुश्किलें और बढ़ गई. मिसबाह ने इस बीच रोच की गेंद पर चौके के साथ 71 गेंद में 50 रन पूरे किए. मिसबाह ने अंतिम ओवरों में रामपाल और नारायण पर छक्के जड़े लेकिन रामपाल ने इरफान को ड्वेन ब्रावो के हाथों कैच कराके पाकिस्तान की पारी का अंत किया.

Advertisement
Advertisement