सचिन तेंदुलकर को संन्यास लिए अभी कुछ ही हफ्ते हुए हैं और उनका एक वर्ल्ड रिकार्ड टूट गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल ने नाबाद 122 रन बनाकर सचिन का एक पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. यह रिकॉर्ड है टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा नाबाद शतकों का.
ब्रेडमैन के बराबर आए चंद्रपॉल
चंद्रपॉल का यह 17वां नाबाद शतक है. टेस्ट क्रिकेट में चंद्रपॉल ने 29वीं बार तीन अंकों का स्कोर किया है. टेस्ट क्रिकेट में शतकों के मामले में अब वह डॉन ब्रेडमैन के बराबर आ गए हैं. इस लिस्ट में अभी 10 क्रिकेटर उनसे आगे हैं. सचिन अपने 51 शतकों के साथ इस लिस्ट के टॉप पर बैठे हैं. उनके बाद कैलिस (44), पोंटिंग (41), द्रविड़ (36), लारा (34), गावस्कर (34), संगकारा (33), स्टीव वॉ (32), जयवर्धने (31) और हेडन (30) टॉप टेन की लिस्ट में शामिल हैं.
एलेन बॉर्डर से भी आगे निकले
इतना ही नहीं, कभी सबसे ज्यादा टेस्ट रनों के रिकॉर्ड होल्डर रहे एलेन बार्डर को भी चंद्रपॉल ने पछाड़ दिया है. यानि टेस्ट में रन बनाने के मामले में अब वह छठे नंबर पर आ गए हैं. चंद्रपाल के अब 153 टेस्ट में 11,199 रन हो गए हैं जबकि बॉर्डर ने 156 टेस्ट में 11,174 रन बनाए थे. बॉर्डर ने मार्च 1994 में खेल को अलविदा कहा था जबकि उसी महीने चंद्रपाल ने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी.
सबसे ज्यादा रन हैं सचिन के
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में तेंदुलकर शीर्ष पर हैं. उनके 200 मैचों में 15,921 रन हैं. ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (13,378), भारत के राहुल द्रविड़ (13,288), दक्षिण अफ्रीका के कैलिस (13,140) क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर हैं. पांचवें नंबर पर वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा हैं जिनके 11,953 रन हैं.