बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले वेस्टइंडीज के अनुभवी बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल श्रीलंकाई एंजलो मैथ्यूज और ऑस्ट्रेलियाई डेविड वार्नर को पीछे छोड़ते हुए आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
कैरेबियाई बल्लेबाज चंद्रपॉल ने बांग्लादेश के साथ दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में नाबाद रहते हुए 84 और 101 रन बनाए. च्रंद्रपॉल का यह 30वां अंतराष्ट्रीय शतक रहा. श्रृंखला में भी सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चंद्रपॉल दूसरे स्थान पर रहते हुए कुल 270 रन बनाए.
आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर श्रीलंका के कुमार संगकारा हैं जबकि उनसे 27 अंक पीछे दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स दूसरे पायदान पर काबिज हैं.
गेंदबाजी रैंकिंग में कैरेबियाई केमार रोच अपने करियर के शीर्ष नौंवे स्थान पर पहुंच गए हैं. रोच ने बांग्लादेश के साथ दूसरे टेस्ट में छह विकेट लिए थे.
वेस्टइंडीज के ही सुलेमान बेन भी तीन पायदानों की उछाल हासिल करते हुए 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं जेरोम टेलर ने सर्वाधिक 12 पायदान ऊपर 40वें स्थान पर पहुंचे हैं.
वहीं, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष दस में कोई भी भारतीय बल्लेबाज या गेंदबाज शामिल नहीं है. हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में जरूर रविचंद्रन अश्विन शीर्ष पर बने हुए हैं.