scorecardresearch
 

मैच शिफ्ट होने की वजह से बनी भ्रम की स्थिति: मिस्बाह

दुनिया भर के चैंपियन टी 20 क्लबों का टूर्नामेंट चैंपियंस लीग का क्वालीफाइंग दौर मंगलवार से शुरू होगा. पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक भी लीग खेलने के लिए भारत पहुंच चुके हैं. मिस्बाह फैसलाबाद वूल्व्स टीम की कप्तानी करेंगे और मंगलवार को मोहाली में उनका पहला क्वालीफायर मैच होगा.

Advertisement
X
फैसलाबाद वूल्व्स टीम
फैसलाबाद वूल्व्स टीम

दुनिया भर के चैंपियन टी 20 क्लबों का टूर्नामेंट चैंपियंस लीग का क्वालीफाइंग दौर मंगलवार से शुरू होगा. पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक भी लीग खेलने के लिए भारत पहुंच चुके हैं. मिस्बाह फैसलाबाद वूल्व्स टीम की कप्तानी करेंगे और मंगलवार को मोहाली में उनका पहला क्वालीफायर मैच होगा. आजतक संवाददाता अतीत शर्मा से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके खिलाड़ी चैंपियंस लीग का अरसे से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

मिस्बाह ने कहा कि हमेशा से भारतीय दौरा उनके लिए खास रहा है. चंडीगढ़ के वीजा विवाद पर उन्होंने कहा कि हैदराबाद से मोहाली मैच शिफ्ट होने की वजह से ही भ्रम की स्थिति पैदा हुई. अब सब ठीक है और हम टूर्नामेंट के मुख्य दौर में जगह बनाने पर फोकस कर रहे हैं.

उधर फिरकी गेंदबाज सईद अजमल ने सचिन तेंदुलकर पर दिए पुराने बयान पर सफाई दी है. आजतक से बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया जबकि सच यह है कि सचिन से महान क्रिकेटर दूसरा कोई नहीं है. अजमल ने पहले कहा था कि एशिया कप में मेरी गेंद पर आउट होने के बाद ही सचिन ने वनडे से रिटायरमेंट का फैसला लिया था. अजमल ने चैंपियंस लीग में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद भी की.

Advertisement
Advertisement