scorecardresearch
 

बैटिंग ऑर्डर बदलने से मिली विराट और टीम को मदद: धोनी

दूसरे वनडे मुकाबले में जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि बैटिंग ऑर्डर बदलने की रणनीति आगे भी जारी रह सकती है. धोनी का मानना है कि बल्लेबाजों ने इस बदलाव से काफी अच्छी तरह सामंजस्य बैठाया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दूसरे वनडे मुकाबले में जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि बैटिंग ऑर्डर बदलने की रणनीति आगे भी जारी रह सकती है. धोनी का मानना है कि बल्लेबाजों ने इस बदलाव से काफी अच्छी तरह सामंजस्य बैठाया. धोनी ने बैटिंग ऑर्डर में एक स्थान नीचे आने के लिए राजी होने पर विराट कोहली की तारीफ भी की.

Advertisement

कोहली ने दिल्ली में शनिवार को खेले गए मुकाबले में 62 रन की पारी खेलते हुए अपना 31वां अर्धशतक जड़ा और फॉर्म में वापसी का संकेत दिया. उन्होंने सुरेश रैना (62) के साथ चौथे विकेट के लिए 105 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की जिससे भारत ने 50 ओवर में सात विकेट पर 263 रन का स्कोर खड़ा किया. भारत ने दूसरा मैच 48 रन से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी.

धोनी ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'विराट कोहली काफी अनुभवी हैं और जानते हैं कि टीम उससे क्या चाहती है. हम उन्हें बैटिंग ऑर्डर में नीचे आने के लिए मनाने में सफल रहे और वो समझ गए कि यह टीम और उसके लिए सही है. हमें सभी चीजों को देखना पड़ता है.

कप्तान ने कहा, 'कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जो तेजी से रन बनाता है. अगर कोई तीसरे नंबर पर अच्छा कर रहा है और विराट भी चौथे नंबर पर सहज है तो फिर ऐसा क्यों नहीं किया जाए. इसके साथ आगे बढ़ा जाए. लेकिन यह पहली बार किया गया इसलिए देखते हैं कि क्या होता है.'

Advertisement
रायुडू की भी तारीफ
कोहली की जगह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे अंबाती रायुडू ने 32 रन की उपयोगी पारी खेली. धोनी ने भी नाबाद 51 रन बनाए और वह बल्लेबाजी क्रम से खुश हैं. धोनी ने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह टीम के लिए अच्छा है कि आपके सबसे अनुभवी खिलाड़ी पांचवें, छठे और सातवें नंबर पर खेलें. और हां, इससे विराट को क्रम बदलने में भी मदद मिली और वह रन बनाने में सफल रहे. यह हर तरह से जीत की स्थिति थी क्योंकि रायुडू को भी लय में आने के लिए अधिक गेंद मिली. इससे विरोधी टीम की रणनीति भी प्रभावित हुई. इसलिए सब कुछ ठीक रहा.'

धोनी ने सभी गेंदबाजों की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘यह दोहरे उछाल वाली विकेट थी. मुझे लगता है कि हमने 20 रन कम बनाए लेकिन गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की. बल्लेबाज पर दबाव बनाए रखना और उन्हें स्ट्राइक रोटेट नहीं करने देना अहम है. शमी ने शानदार स्पेल किया. मिश्रा लय में थे और जब भी उन्होंने गेंद को फ्लाइट किया उन्हें अतिरिक्त मदद मिली और इसके बाद रविंद्र जडेजा ने अपनी भूमिका निभाई.'

Advertisement
Advertisement