scorecardresearch
 

चानू का ‘बी’ नमूना भी पॉजीटिव, आजीवन प्रतिबंध तय

डोप कलंकित भारोत्तोलक सनामाचा चानू का ‘बी ’ नमूना भी नाडा की जांच में पाजीटिव पाया गया जिससे उस पर आजीवन प्रतिबंध लगना तय है.

Advertisement
X

डोप कलंकित भारोत्तोलक सनामाचा चानू का ‘बी ’ नमूना भी नाडा की जांच में पाजीटिव पाया गया जिससे उस पर आजीवन प्रतिबंध लगना तय है.

Advertisement

देश की सबसे सफल भारोत्तोलकों में से एक चानू का ए नमूना पिछले महीने राष्ट्रमंडल खेलों के लिये हुए ट्रायल में लिया गया था. उसे प्रतिबंधित मेथिलहेक्सानेमाइन के सेवन का दोषी पाया गया था.

पूर्व एशियाई चैम्पियन और मैनचेस्टर राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता चानू 2004 एथेंस ओलंपिक में भी डोपिंग की दोषी पाई गई थी.

दो साल का प्रतिबंध झेलने के बाद उसे पिछले साल अगस्त में राष्ट्रमंडल खेलों के कोर ग्रुप में शामिल किया गया. वह टीम में जगह नहीं पा सकी क्योंकि 53 किलो के ट्रायल में वह तीसरे स्थान पर रही.

नाडा के महानिदेशक राहुल भटनागर ने बताया, ‘चानू का बी नमूना भी पाजीटिव पाया गया है. हमने उसे और भारतीय भारोत्तोलन महासंघ को नोटिस भेज दिया है. यदि वह नाडा की अनुशासन समिति के सामने पेश होना चाहती है तो हम तारीख तय कर लेंगे.’

Advertisement

भटनागर ने बताया कि नाडा अधिकारियों की एक टीम ने पटियाला स्थित राष्ट्रीय खेल संस्थान का दौरा किया जहां राष्ट्रमंडल खेलों के लिये मुक्केबाज, भारोत्तोलक, पहलवान और एथलीट अभ्‍यास कर रहे हैं. पिछले सप्ताह उनके 20 नमूने लिये गए.

Advertisement
Advertisement