scorecardresearch
 

'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के लिए फुटबॉल के मैदान में उतरे दिग्गज, अभिषेक बच्चन की टीम ने मारी बाजी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'बेटी बचाओ', बेटी पढ़ाओ' और 'स्वच्छ भारत' जैसे अभियान को बढ़ावा देने के लिए जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में बॉलीवुड स्टार्स और नेताओं के बीच ये चैरिटी फुटबॉल मैच खेला गया.

Advertisement
X
बाबा रामदेव ने नेताओं के टीम की कप्तानी की
बाबा रामदेव ने नेताओं के टीम की कप्तानी की

Advertisement

राजधानी के जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में फुटबॉल के महामुकाबले के लिए जब देश के दिग्गज मैदान में उतरे, तो पूरी दिल्ली ने चीयर किया. मौका था राजनीति के दिग्गजों और बॉलीवुड स्टार्स के बीच खेले गए फुटबॉल मैच का. बॉलीवुड टीम की कप्तानी अभिषेक बच्चन ने की और नेताओं के टीम की कप्तानी का जिम्मा योगगुरु बाबा रामदेव ने संभाला.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'बेटी बचाओ', बेटी पढ़ाओ' और 'स्वच्छ भारत' जैसे अभियान को बढ़ावा देने के लिए ये चैरिटी मैच खेला गया.

मैदान में उतरे ये बॉलीवुड स्टार्स
राजधानी में आयोजित इस महामुकाबले में बॉलीवुड से अभिषेक बच्चन , डिनो मोरिया, रणबीर कपूर, शबीर अहलूवालिया, करन वाही जैसे सितारे फुटबॉल खेलते नजर आए, तो दूसरी तरफ मनोज तिवारी, बाबुल सुप्रियो, प्रवेश वर्मा जैसे नेताओं ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के लिए मैदान में पसीना बहाया. इस रोमांचक मैच में बाबा रामदेव भी अपना दमखम दिखाने से पीछे नहीं हटे. बाबा रामदेव और बाबुल सुप्रियो ने इस मौके पर रियो ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं.

Advertisement

बॉलीवुड स्टार्स को मिली जीत
मैच में बाबुल सुप्रियो, प्रवेश वर्मा और मनोज तिवारी ने अपनी टीम को बचाने के लिए खूब दम लगाया, लेकिन बॉलीवुड स्टार्स गोल पर गोल करते गए और नेताओं का स्कोर जीरो पर ही अटका रहा. इस तरह से फुटबॉल का ये रोमांचक मैच 10–0 के स्कोर पर सिमट गया और अभिषेक बच्चन की टीम विजयी रही. इस चैरिटी मैच का लोगों ने खूब लुत्फ उठाया.

Advertisement
Advertisement