रिक चाल्सवर्थ ने आज कहा कि वह ग्लासगो में जुलाई अगस्त में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के बाद ऑस्ट्रेलियाई हॉकी टीम के कोच पद से इस्तीफा दे देंगे.
62 वर्षीय चार्ल्सवर्थ छह साल से इस पद पर हैं. उनके कार्यकाल में ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप, राष्ट्रमंडल खेल खिताब जीते जबकि ओलंपिक में कांस्य पदक और चार बार चैम्पियंस ट्राफी में स्वर्ण पदक जीते. चार्ल्सवर्थ ने एक बयान में कहा कि अब मुझे परिवार के प्रति अपनी प्राथमिकताओं को भी ध्यान में रखना है.
मैं अब साल में तीन महीने बाहर नहीं रह सकता. ऑस्ट्रेलियाई टीम फार्म में है और कोई भी नया कोच रियो ओलंपिक के लिए जिम्मेदारी ले सकता है. बतौर खिलाड़ी चार्ल्सवर्थ ने 1972 से 1988 के बीच 227 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. वह ऑस्ट्रेलियाई महिला हॉकी टीम के कोच (1993 से 2000) और भारतीय हॉकी टीम के तकनीकी सलाहकार (2007.08) भी रहे.