मुंबई इंडियंस को चैम्पियंस लीग टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी के मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स से छह रन से हार का मुंह देखना पड़ा. लसिथ मलिंगा की जबरदस्त गेंदबाजी के बाद दिनेश कार्तिक की 74 रन की अर्धशतकीय पारी के बावजूद मुंबई इंडियंस ये मैच हार गया.
ग्रुप बी में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस दोनों टीमें इस मुकाबले से पहले ही टूर्नामेंट में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गयी थी क्योंकि इससे पहले लायंस ने यार्कशर पर पांच विकेट की जीत से अंतिम चार में जगह बना ली जबकि सिडनी सिक्सर्स पहले ही क्वालीफाई कर चुकी थी. ए और बी दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी. लेकिन दोनों आईपीएल टीमों ने सुनिश्चित किया कि न्यू वांडर्स स्टेडियम के दर्शकों को निराश होकर नहीं जाना पड़े और टीमों ने अपने रोमांचक प्रदर्शन से उनका अच्छा मनोरजंन किया.
बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (52) के अर्धशतक और मुरली विजय (39) के साथ पहले विकेट के लिये 86 रन की भागीदारी से आठ विकेट पर 173 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम कार्तिक की 45 गेंद में चार चौके और छह छक्के जड़ित पारी से जीत के करीब पहुंच गयी थी. किरोन पोलार्ड ने अंत में एक चौके और तीन छक्के से 17 गेंद में 31 रन बनाये. लेकिन टीम छह रन से चूक गयी और निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 167 रन ही बना सकी.
वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लगता है कि उनकी टीम के स्कोर में 15 रन की कमी रह गयी, लेकिन उन्होंने बेन हिल्फेन्हास (14 रन देकर दो विकेट) और रविंद्र जडेजा (47 रन देकर दो विकेट) की कोशिशों की प्रशंसा की. धोनी ने कहा, 'हिल्फेन्हास और जडेजा ने अच्छी गेंदबाजी की. इस तरह के प्रदर्शन से क्रिकेटरों का मनोबल बढ़ता है.' उन्होंने कहा, 'हमने अंत के ओवर में स्पिनरों को देकर जुआ खेला था. हमें स्कोर में 15 रन और बनाने चाहिए थे.'