scorecardresearch
 

चेन्‍नई ने पंजाब को 10 विकेट से धो डाला

माइक हसी और मुरली विजय के नाबाद अर्धशतक और दोनों के बीच पहले विकेट की अटूट शतकीय साझेदारी की मदद से चेन्नई ने टी-20 लीग 6 के एकतरफा मुकाबले में पंजाब को 10 विकेट से रौंदकर पहली जीत दर्ज की.

Advertisement
X

माइक हसी और मुरली विजय के नाबाद अर्धशतक और दोनों के बीच पहले विकेट की अटूट शतकीय साझेदारी की मदद से चेन्नई ने टी-20 लीग 6 के एकतरफा मुकाबले में पंजाब को 10 विकेट से रौंदकर पहली जीत दर्ज की.

Advertisement

पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रन पर सिमट गई जिसके जवाब में चेन्नई ने माइक हसी के नाबाद 86 और विजय के नाबाद 50 रन की मदद से 17.2 ओवर में बिना विकेट खोए 139 रन बनाकर एकतरफा जीत दर्ज की. दो बार की चैम्पियन चेन्‍नई की ओर से हसी ने 54 गेंद की अपनी पारी में दो छक्के और 11 चौके मारे जबकि विजय की 50 गेंद की पारी में तीन चौके और एक छक्का शामिल रहा.

इससे पहले चेन्नई की ओर से ड्वेन ब्रावो ने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि डर्क नानेस और क्रिस मौरिस ने 17 और 27 रन देकर दो-दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. दोनों ही टीमों के अब दो-दो मैचों में एक-एक हार और एक-एक जीत के साथ समान दो अंक हैं. हसी और विजय की सलामी जोड़ी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्‍नई को अच्छी शुरूआत दिलाई. दोनों ने पावर प्ले के छह ओवर में टीम का स्कोर 38 रन तक पहुंचाया.

Advertisement

इस दौरान माइक हसी ने टी-20 लीग में 1000 रन भी पूरे किए. इससे पहले उनके भाई डेविड हसी ने भी इसी मैच में टी-20 लीग के 1000 रन पूरे किए थे. माइक हसी ने अधिक स्वच्छंद होकर बल्लेबाजी की. उन्होंने प्रवीण कुमार पर दो चौके मारने के बाद परविंदर अवाना पर तीन चौके मारे. इस बीच वह 25 रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब पीयूष चावला ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया.

माइक हसी ने रेयान हैरिस की गेंद पर चौके के साथ 36 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि इसी ओवर में विजय ने भी दो चौके मारे. इन दोनों बल्लेबाजों ने 14.3 ओवर में चेन्‍नई के रनों का सैकड़ा पूरा किया.

चेन्‍नई को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 36 रन की दरकार थी और उसे इस लक्ष्य को हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई. विजय ने आर सतीश की गेंद पर लॉन्‍ग ऑफ पर पारी का पहला छक्का जड़ा और फिर अजहर की गेंद पर एक रन के साथ 50 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. माइक इसी ने महमूद के इसी ओवर में चौका और फिर छक्का भी जड़ा. माइक हसी ने प्रवीण कुमार पर छक्का और फिर एक रन के साथ 18वें ओवर में चेन्‍नई की आसान जीत सुनिश्चित की.

Advertisement

इससे पहले पंजाब ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए जिससे टीम ने 19.5 ओवर में अपने सभी विकेट गंवा दिए. टीम की ओर से डेविड हसी (41), गुरकीरत सिंह (31) और मनन वोहरा (16) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए. डेविड हसी और गुरकीरत ने चौथे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी भी की.

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और नानेस ने उनके इस फैसले को सही साबित करते हुए तीसरे ओवर में ही दोनों सलामी बल्लेबाजों कप्तान एडम गिलक्रिस्ट (09) और मनदीप सिंह (09) को पवेलियन भेज दिया. इस समय टीम का स्कोर दो विकेट पर 20 रन था.

पुणे के खिलाफ पहले मैच में टीम की जीत के हीरो मनन वोहरा (16) और डेविड हसी ने इसके बाद पावरप्ले के छह ओवर में टीम का स्कोर 43 रन तक पहुंचाया. धोनी ने सातवें ओवर में गेंद आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा को थमाई और उन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं करते हुए वोहरा को बाउंड्री पर माइक हसी के हाथों कैच करा दिया.

डेविड हसी और गुरकीरत ने टिककर बल्लेबाजी की. हसी ने ब्रावो पर छक्का जड़ा जबकि गुरकीरत ने जडेजा और रविचंद्रन अश्विन पर चौके मारे. दोनों ने 13.1 ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. डेविड हसी हालांकि जब टीम को मजबूत स्थिति में ले जा रहे थे तब उनकी एकाग्रता टूटी और वह अश्विन की गेंद को छह रन के लिए भेजने की कोशिश में लांग आफ पर ब्रावो को कैच दे बैठे. उन्होंने 36 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का मारा.

Advertisement

गुरकीरत भी ब्रावो की गेंद पर नानेस को कैच दे बैठे. 26 गेंद की उनकी पारी में तीन चौके शामिल रहे. इन दोनों के लगातार ओवरों में पवेलियन लौटने के बाद पंजाब की पारी लड़खड़ा गई. मौरिस ने इसके बाद अजहर महमूद (08) और रेयान हैरिस (00) को पवेलियन भेजा जबकि ब्रावो ने आर सतीश (08) और पीयूष चावला (04) की पारियों का अंत किया. पंजाब की टीम अंतिम पांच ओवर में 22 रन ही बना सकी.

Advertisement
Advertisement