इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक जोरदार प्रदर्शन किया है. फिर भी टीम निराश है. इसकी वजह है उनके घरेलू मैचों का रांची शिफ्ट किया जाना.
सीएसके के कोच स्टिफन फ्लेमिंग ने बताया कि उनकी टीम आईपीएल मैनेजमेंट द्वारा चेन्नई के घरेलू मैचों को रांची शिफ्ट किए जाने के फैसले से बेहद हताश है.
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स टीम सामान्यतः अपने घरेलू मैच एमके चिदंबरम स्टेडियम में खेलती है, पर अगले दो मैचों को रांची शिफ्ट किया गया है.
दरअसल, तमिलनाडु क्रिकेट एसोसियेशन 18 और 22 मई को होने वाले मैचों के लिए एनओसी पाने में नाकाम रहा है. इस वजह से मैच शिफ्ट करने का फैसला किया गया.
फ्लेमिंग ने कहा, 'हम चेन्नई में नहीं खेलने को लेकर बेहद निराश हैं. यूं तो हमें पूरे भारत में जबरदस्त समर्थन मिलता है, पर चेपॉक स्टेडियम में दर्शकों को सामने मैच खेलने को लेकर हम बेहद उत्साहित थे. मैच शिफ्ट होने से हम सदमे में हैं. हालांकि, रांची भी हमारे लिए दूसरा घर है और हमारा प्रदर्शन वहां भी बेहतरीन रहा है, लेकिन चेन्नई वापस नहीं लौटने से निराशा तो हुई है.'