scorecardresearch
 

इस फैसले से बेहद निराश है धोनी की चेन्नई टीम

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक जोरदार प्रदर्शन किया है. फिर भी टीम निराश है. इसकी वजह है उनके घरेलू मैचों का रांची शिफ्ट किया जाना.

Advertisement
X
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक जोरदार प्रदर्शन किया है. फिर भी टीम निराश है. इसकी वजह है उनके घरेलू मैचों का रांची शिफ्ट किया जाना.

Advertisement

सीएसके के कोच स्टिफन फ्लेमिंग ने बताया कि उनकी टीम आईपीएल मैनेजमेंट द्वारा चेन्नई के घरेलू मैचों को रांची शिफ्ट किए जाने के फैसले से बेहद हताश है.

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स टीम सामान्यतः अपने घरेलू मैच एमके चिदंबरम स्टेडियम में खेलती है, पर अगले दो मैचों को रांची शिफ्ट किया गया है.

दरअसल, तमिलनाडु क्रिकेट एसोसियेशन 18 और 22 मई को होने वाले मैचों के लिए एनओसी पाने में नाकाम रहा है. इस वजह से मैच शिफ्ट करने का फैसला किया गया.

फ्लेमिंग ने कहा, 'हम चेन्नई में नहीं खेलने को लेकर बेहद निराश हैं. यूं तो हमें पूरे भारत में जबरदस्त समर्थन मिलता है, पर चेपॉक स्टेडियम में दर्शकों को सामने मैच खेलने को लेकर हम बेहद उत्साहित थे. मैच शिफ्ट होने से हम सदमे में हैं. हालांकि, रांची भी हमारे लिए दूसरा घर है और हमारा प्रदर्शन वहां भी बेहतरीन रहा है, लेकिन चेन्नई वापस नहीं लौटने से निराशा तो हुई है.'

Advertisement
Advertisement