scorecardresearch
 

मैक्कुलम की अद्भुत फील्डिंग, देखने वाले रह गए दंग...

चेन्नई सुपर किंग्स और डॉल्फिंस के बीच खेले गए चैंपियंस लीग टी-20 के लीग मैच में ऐसा कुछ हुआ जिसे देखकर एकबारगी यकीन करना मुश्किल हो गया. डॉल्फिंस को जीत के लिए 28 गेंदों पर 94 रनों की दरकार थी और ऐसे में छक्के-चौकों की बरसात से ही जीत मुमकिन थी.

Advertisement
X
ब्रेंडन मैक्कुलम
ब्रेंडन मैक्कुलम

चेन्नई सुपर किंग्स और डॉल्फिंस के बीच खेले गए चैंपियंस लीग टी-20 के लीग मैच में ऐसा कुछ हुआ जिसे देखकर एकबारगी यकीन करना मुश्किल हो गया. डॉल्फिंस को जीत के लिए 28 गेंदों पर 94 रनों की दरकार थी और ऐसे में छक्के-चौकों की बरसात से ही जीत मुमकिन थी.

Advertisement

पारी का 16वां ओवर फेंकने आए ड्वेन ब्रावो और पहली दो गेंदों पर सिर्फ दो रन ही बनने दिए. ऐसे में डॉल्फिंस के बल्लेबाज रॉबी फ्रीलिंक ने लंबा शॉट खेलने की ठान ली. 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर फ्रीलिंक ने लॉन्ग ऑन की तरफ ऊंचा शॉट खेला और ऐसा लगा कि ये गेंद सीधा बाउंड्री लाइन के पार छक्के के लिए जाएगी, लेकिन गेंद के बाउंड्री पार जाने से पहले कुछ ऐसा हुआ कि सबकी आंखें फटी की फटी रह गईं.

न्यूजीलैंड के ‌खिलाड़ी ब्रेंडन मैक्कुलम ने बाउंड्री से करीब आठ कदम दूर से छलांग लगाई और पांच-छह फीट उछलते हुए गेंद को हवा में ही लपक लिया. ऊंची छलांग के बाद मैक्कुलम को लगा कि वे बाउंड्री के अंदर गिरने वाले हैं तो उन्होंने हवा में ही मैदान के लगभग समांतर रहते हुए गेंद को सुरक्षित बाउंड्री के दूसरी तरफ फेंक दिया और बाउंड्री के अंदर गिरने के बाद मैक्कुलम ने मैदान में जाकर वापस गेंद को फेंका और छह रन की जगह बल्लेबाज को सिर्फ दो रन मिल पाए. मैक्कुलम कैच तो नहीं ले पाए, लेकिन उनके अद्भुत एफर्ट ने सबको चमत्कृत कर दिया.

Advertisement

इस अद्भुत फील्डिंग के बारे में क्या कहता है क्रिकेट...

- क्रिकेट के नियम 32 के मुताबिक कैच लेते वक्त खिलाड़ी को गेंद और अपने ऊपर पूरा कंट्रोल होना चाहिए. साथ ही उसके शरीर का कोई भी हिस्सा बाउंड्री को नहीं छूना चाहिए. लेकिन मैक्कुलम का खुद नियंत्रण नहीं था.

- नियम 19.4 कहता है कि लॉ 32 के मुताबिक बाउंड्री के बाहर जा चुकी, लेकिन हवा में लहराती बॉल पकड़ने पर कैच माना जा सकता है, लेकिन वो तब, जब फील्डर और बॉल के बीच कॉन्टैक्ट होने के समय उसका कुछ हिस्सा बाउंड्री के भीतर जमीन से छू रहा हो या फिर बॉल छूने से पहले ग्राउंड से उसका अंतिम कॉन्टैक्ट बाउंड्री के भीतर हुआ हो. इस मामले में मैक्कुलम पूरी तरह हवा में थे.

मैक्कुलम के इस शानदार कैच को देखने के बाद तूफानी गेंदबाज डेल स्टेन ने ट्वीट किया-


ब्रेंडन मैक्कुलम के इस कैच (और स्टेन की मांग) के बाद हमें ये तय करना होगा कि क्या नियमों को दोबारा बदलने की जरूरत है? ताकि आगे से किसी खिलाड़ी के ऐसे अविश्वसनीय और शानदार प्रयास बेकार न जाएं.

Advertisement
Advertisement