scorecardresearch
 

टी-20 लीग: चेन्‍नई को दिल्‍ली के खिलाफ वापसी की दरकार

टी-20 लीग के शुरूआती मुकाबले में करारी शिकस्त के बाद पूर्व चैम्पियन चेन्नई की टीम सोमवार को यहां एक मैच में दिल्ली के खिलाफ वापसी करने को बेताब होगी.

Advertisement
X

टी-20 लीग के शुरूआती मुकाबले में करारी शिकस्त के बाद पूर्व चैम्पियन चेन्नई की टीम सोमवार को यहां एक मैच में दिल्ली के खिलाफ वापसी करने को बेताब होगी.

Advertisement

चेन्नई की टीम शुक्रवार को 205 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने के बावजूद पंजाब से छह विकेट से हार गई. दो बार की चैम्पियन टीम को गेंदबाजी विभाग में परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि पंजाब की टीम ने सात गेंद रहते यह कठिन लक्ष्य हासिल कर लिया. वहीं दिल्ली की टीम ने शुरुआती मैच में बेंगलूर से मिली करारी शिकस्त से उबरने के बाद शनिवार को कोलकाता के खिलाफ एकजुट होकर प्रदर्शन किया और जीत दर्ज की. इससे खिलाडि़यों का मनोबल बढ़ा हुआ होगा.

चेन्‍नई की बल्लेबाजी हालांकि अच्छी फार्म में दिखती है जिसमें सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ और ब्रैंडन मैकुलम ने शानदार अर्धशतक जड़े हैं. लेकिन पंजाब के ग्लेन मैक्सवेल और डेविड मिलर ने उनकी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दीं. प्रतिद्वंद्वी टीम को न तो आशीष नेहरा और न ही मोहित शर्मा की रफ्तार से कोई कठिनाई हुई. यहां तक कि सीनियर आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी चेन्नई की अप्रत्याशित हार में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके.

Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी के खिलाडि़यों को मैच से पहले अपने गेंदबाजी संयोजन के बारे में दोबारा विचार करना होगा क्योंकि पंजाब के खिलाफ उनकी गेंदबाजी में पैनेपन की कमी थी. दिल्ली ने अपना अभियान हार से शुरू किया था लेकिन टीम कोलकाता को हराकर तेजी से उबरी है. चोटिल केविन पीटरसन की अनुपस्थिति में उनके बल्लेबाजी विभाग ने पहले मैच में निराशाजनक प्रदर्शन किया लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने बेहतर खेल दिखाया. कप्तान दिनेश कार्तिक और दक्षिण अफ्रीका के जेपी डुमिनी के अर्धशतकीय प्रयासों से टीम ने जीत के लिये 167 रन के प्रतिस्पर्धी लक्ष्य का पीछा किया.

हालांकि सोमवार के मैच में भी पीटरसन का खेलना संदिग्ध ही लग रहा है. दिल्ली की टीम में हालांकि गेंदबाजी की समस्याएं हैं और कल जब दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी तो इसका परिणाम बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर निर्भर कर सकता है.

Advertisement
Advertisement