scorecardresearch
 

हम इस बार आईएसएल जीत सकते हैं: मटराज्जी

चेन्नईयिन एफसी के मुख्य कोच मार्को मटराज्जी ने विश्वास जताया कि उनकी टीम 03 अक्टूबर से शुरू होने दूसरे इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत सकती है.

Advertisement
X
मार्को मटराज्जी
मार्को मटराज्जी

चेन्नईयिन एफसी के मुख्य कोच मार्को मटराज्जी ने विश्वास जताया कि उनकी टीम 03 अक्टूबर से शुरू होने दूसरे इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत सकती है.

Advertisement

टीम लांच कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मटराज्जी ने कहा, ‘पिछला सत्र हमारे लिए अच्छा रहा. हमारे पास अभ्यास का पर्याप्त मौका नहीं था. इस बार हमने अभ्यास सत्र का अच्छा कार्यक्रम पहले ही तैयार कर लिया था और काफी समय एक दूसरे के साथ फुटबॉल खेलते हुए बिताया.’

उन्होंने कहा, ‘हम मैदान पर अपना प्रदर्शन दिखाने के लिए तैयार हैं और हम चोटों से बचने और खिताब जीतने के लिए अपनी तरफ से हर संभव कोशिश करेंगे. मुझे सफल अभियान के लिए अपने खिलाड़ियों पर पूरा विश्वास है.’

चेन्नईयिन एफसी अपना पहला मैच 03 अक्टूबर को मौजूदा चैंपियन एटलेटिको डि कोलकाता के खिलाफ खेलेगा. इस क्लब ने इटली के पेरूजिया में एक महीने तक अभ्यास सत्र में भाग लिया था.

मटराज्जी ने कहा, ‘इस बार हमने इटली में लंबे समय तक अभ्यास किया. हमने कुछ खास क्षेत्रों पर ध्यान दिया और विशेषकर हमने चोटों से बचने पर काम किया. हम पिछले साल की तुलना में इस बार चोटों से बचने की कोशिश करेंगे. हम चोटिल होने से बचने के लिए सौ फीसदी गारंटी नहीं दे सकते है लेकिन इस साल हम अपना सर्वश्रेष्ठ करेंगे.’

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement