scorecardresearch
 

करो या मरो के मुकाबले में चेन्नइयन का सामना डाइनामोज से

पिछले चार मैचों में तीन हार के बाद चेन्नइयन एफसी की टीम नॉकआउट की संभावनाओं को जीवंत रखने के लिए इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के करो या मरो के मुकाबले में दिल्ली डाइनामोज से भिड़ेगी.

Advertisement
X
इंडियन सुपर लीग
इंडियन सुपर लीग

पिछले चार मैचों में तीन हार के बाद चेन्नइयन एफसी की टीम नॉकआउट की संभावनाओं को जीवंत रखने के लिए इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के करो या मरो के मुकाबले में दिल्ली डाइनामोज से भिड़ेगी.

Advertisement

चेन्नइयन की टीम 11 मैचों में 13 अंक के साथ इंडियन सुपर लीग में छठे स्थान पर है और अब तब सिर्फ तीन मैच बचे हैं तब मार्को मातेराज्जी की टीम के सामने अंतिम चार के लिए क्वालीफाई करने की कड़ी चुनौती है.

दूसरी तरफ दिल्ली की टीम 10 मैचों में 18 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है और कल के मैच में जीत उसकी प्ले आफ में जगह तय कर देगी.

चेन्नइयन ने दूसरे चरण में लगातार तीन मैच गंवाने बाद पिछले मैच में केरल ब्लास्टर्स पर 4-1 की आसान जीत दर्ज की.

चेन्नइयन की उम्मीदें दो हैट्रिक सहित टूर्नामेंट में सर्वाधिक नौ गोल दागने वाले स्टीवन मेंदोजा पर टिकी हैं. टीम इसके अलावा अपने दो विदेशी खिलाड़ियों मैनुएल ब्लासी और एलेसांद्रो पोटेंजा के बिना खेलेगी. इन दोनों को पिछले मैच में इनके चौथे पीले कार्ड दिखाए गए जिसके कारण वह आज का मैच नहीं खेल सकेंगे.

Advertisement

दूसरी तरफ दिल्ली इस सत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों में शामिल रही है और वे इस मैच में काफी आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे. टीम अपने पिछले पांच मैचों में अजेय है.

दिल्ली की टीम अगर आज जीत दर्ज करती है तो वह अंक तालिका के शीर्ष से गत चैम्पियन एटलेटिको डि कोलकाता को भी हटा देगी.

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement