पिछले चार मैचों में तीन हार के बाद चेन्नइयन एफसी की टीम नॉकआउट की संभावनाओं को जीवंत रखने के लिए इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के करो या मरो के मुकाबले में दिल्ली डाइनामोज से भिड़ेगी.
चेन्नइयन की टीम 11 मैचों में 13 अंक के साथ इंडियन सुपर लीग में छठे स्थान पर है और अब तब सिर्फ तीन मैच बचे हैं तब मार्को मातेराज्जी की टीम के सामने अंतिम चार के लिए क्वालीफाई करने की कड़ी चुनौती है.
दूसरी तरफ दिल्ली की टीम 10 मैचों में 18 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है और कल के मैच में जीत उसकी प्ले आफ में जगह तय कर देगी.
चेन्नइयन ने दूसरे चरण में लगातार तीन मैच गंवाने बाद पिछले मैच में केरल ब्लास्टर्स पर 4-1 की आसान जीत दर्ज की.
चेन्नइयन की उम्मीदें दो हैट्रिक सहित टूर्नामेंट में सर्वाधिक नौ गोल दागने वाले स्टीवन मेंदोजा पर टिकी हैं. टीम इसके अलावा अपने दो विदेशी खिलाड़ियों मैनुएल ब्लासी और एलेसांद्रो पोटेंजा के बिना खेलेगी. इन दोनों को पिछले मैच में इनके चौथे पीले कार्ड दिखाए गए जिसके कारण वह आज का मैच नहीं खेल सकेंगे.
दूसरी तरफ दिल्ली इस सत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों में शामिल रही है और वे इस मैच में काफी आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे. टीम अपने पिछले पांच मैचों में अजेय है.
दिल्ली की टीम अगर आज जीत दर्ज करती है तो वह अंक तालिका के शीर्ष से गत चैम्पियन एटलेटिको डि कोलकाता को भी हटा देगी.
इनपुटः भाषा