scorecardresearch
 

शतरंज: ड्रॉ खेल कर दूसरे नंबर पर फिसलीं हरिया, हंपी टॉप पर

भारत की महिला ग्रैंडमास्टर द्रोणवल्ली हरिका ने जीत के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन आखिर में उन्हें वर्ल्ड नंबर छह यूक्रेन की मारिया मुजीचुक से फिडे महिला ग्रां प्री शतरंज चैंपियनशिप में ड्रॉ से संतोष करना पड़ा.

Advertisement
X
द्रोणवल्ली हरिका
द्रोणवल्ली हरिका

Advertisement

भारतीय ग्रैंडमास्टर द्रोणवल्लि हरिका ने जीत के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन आखिर में उन्हें वर्ल्ड में छह नंबर की यूक्रेन की खिलाड़ी मारिया मुजीचुक से फिडे महिला ग्रां प्री शतरंज चैंपियनशिप में ड्रॉ खेलना पड़ा.

द्रोणवल्ली हरिका 31 चाल के बाद अंक बांटने पर सहमत हो गईं. हरिका ने अब तक दो बाजियां जीती हैं जबकि दो ड्रॉ खेली हैं और वह तीन अंक के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई हैं.

दूसरी ओर भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरु हंपी ने लगातार तीसरी बाजी जीती जिससे वह टॉप पर पहुंच गई हैं. उन्होंने चीन की तान झोंगई को हराया.

Advertisement
Advertisement