विश्व शतरंज चैंपियनशिप के तहत मंगलवार को मौजूदा चैंपियन नॉर्वे के मैगनस कार्लसन और भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद के बीच आठवीं बाजी भी ड्रॉ रही.
दुनिया भर के समर्थकों को इस बाजी के सकारात्मक परिणाम की उम्मीद थी, लेकिन कार्लसन और आनंद ने 41 चालों के बाद रूस के सोचि में चल रही आठवीं बाजी में बराबर-बराबर अंक बांटने पर सहमति जता दी.
आठवीं बाजी के बाद कार्लसन 4.5 अंकों के साथ बढ़त लिए हुए हैं, जबकि आनंद ने एक जीत के साथ 3.5 अंक हासिल किए हैं. बुधवार का दिन चैंपियनशिप में आराम का दिन है और अगली बाजी गुरुवार को खेली जाएगी.
कार्लसन ने जहां दूसरी और सातवीं बाजी में जीत हासिल की, वहीं आनंद तीसरी बाजी जीतने में सफल रहे हैं. शेष बाजियां ड्रॉ रहीं.
IANS से इनपुट