भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य चेतेश्वर पुजारा को लगातार उम्दा प्रदर्शन करने का ईनाम मिला है. पुजारा ने अपने करियर में पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में प्रवेश किया है और वह रैंकिंग में सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं.
भारत ने पुजारा की शानदार नाबाद 82 रनों की पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया को दिल्ली में खेले गए चौथे टेस्ट में पराजित किया था. भारत ने यह श्रंखला 4-0 से जीती थी. इतना ही नहीं पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में ही दोहरा शतक भी जड़ा था. इसके बाद मुंबई टेस्ट में भी उन्होंने शतक लगाया. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में भी शतक लगाया था.
बुधवार को जारी रैंकिंग में पुजारा को पांच स्थानों का फायदा मिला और वह सातवें नंबर पर पहुंच गए. पुजारा को 777 अंक मिले हैं.
टेस्ट रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजा हाशिम अमला शीर्ष पर चल रहे हैं. वहीं, गेंदबाजों की सूची में दक्षिण अफ्रीका के ही डेल स्टेन शीर्ष पर हैं.
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दो स्थानों की छलांग लगाई है और वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं, दिल्ली टेस्ट में मैन ऑफ द मैच रहे रवींद्र जडेजा को भी आठ स्थानों का फायदा मिला है. वह 27वे नंबर पर पहुंच गए हैं.
दिल्ली के ईशांत शर्मा की रैंकिंग में भी तीन स्थानों का सुधार हुआ है वह अब 31वें नंबर पर पहुंच गए हैं.