scorecardresearch
 

चेतेश्वर पुजारा काउंटी के पहले मैच में नाकाम

चेतेश्वर पुजारा की खराब फार्म काउंटी क्रिकेट में भी जारी रही और यह भारतीय बल्लेबाज डर्बीशायर की तरफ से अपने पहले मैच में केवल सात रन बनाकर पवेलियन लौट गया.

Advertisement
X
चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा की खराब फार्म काउंटी क्रिकेट में भी जारी रही और यह भारतीय बल्लेबाज डर्बीशायर की तरफ से अपने पहले मैच में केवल सात रन बनाकर पवेलियन लौट गया.

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 22.20 की औसत से केवल 222 रन बनाने वाले पुजारा कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में ग्लेमोर्गन के खिलाफ अपना पहला काउंटी मैच खेलने के लिये उतरे लेकिन फार्म में वापसी करने में नाकाम रहे. पुजारा काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन टू मैच में बल्लेबाजी के अपने नियमित स्थान तीसरे नंबर के बजाय चौथे नंबर पर खेलने के लिये उतरे लेकिन वह 27 मिनट ही क्रीज पर टिके रहे. इस बीच उन्होंने 26 गेंद खेली तथा सात रन बनाये और एक चौका लगाया.

मध्यम गति के गेंदबाज जिम एलनबाइ ने इस भारतीय बल्लेबाज को पगबाधा आउट किया जिससे डर्बीशर का स्कोर तीन विकेट पर 58 रन हो गया. पुजारा का आउट होना डर्बीशायर के लिये महंगा साबित हुआ क्योंकि इसके बाद उसने दो विकेट और गंवाये तथा दूसरे दिन लंच तक वह पांच विकेट पर 86 रन बनाकर जूझ रहा था.

Advertisement

ग्लेमोर्गन ने अपनी पहली पारी में 282 रन बनाये थे. सलामी बल्लेबाज बेन स्लैटर के आउट होने के बाद जब डर्बीशर का स्कोर दो विकेट पर 45 रन था तब पुजारा ने क्रीज पर कदम रखा. उन्होंने ग्राहम वैग की पहली गेंद पर ही एक रन लेकर खाता खोला और फिर एलनबाइ की गेंद खूबसूरत कवर ड्राइव से चार रन के लिये सीमा रेखा पार भेजी. हालांकि यह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जल्द ही इसका बदला चुकता करने में सफल रहा.

Advertisement
Advertisement